नई दिल्ली, 18 दिसम्बर| Speaking English By Two Friends : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन कुछ नया और अनोखा वायरल होता ही है। आप अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपकी फीड पर हर दिन अलग-अलग वायरल हो रहे वीडियो तो आते ही होंगे। उन्हें देखने के बाद आप उसके मुताबिक रिएक्ट भी करते होंगे। किसी वीडियो में गजब का जुगाड़ नजर आता है तो किसी वीडियो में लड़ाई करते लोग नजर आते होंगे। लेकिन अभी इन सभी से हटके एक अलग वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है वो किसी इंग्लिस क्लास का मालूम पड़ता है। क्लास में बहुत सारे बच्चे बैठे हुए हैं और दो लोगों के बीच में डिबेट चल रहा है। एक शख्स को टीचर्स के सपोर्ट में बोलना है तो दूसरे को उसके विपरीत बोलना (Speaking English By Two Friends)है।
एक को इस बात पर डिबेट करना है कि टीचर्स पैरेंट्स की रिस्पेक्ट नहीं करते हैं तो दूसरे को इसके विपरीत बोलना है। मगर दोनों की अंग्रेजी सुनकर आप समझना मुश्किल हो जाएगा। एक बार आप खुद उस वायरल वीडियो को देखिए।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘आखिरकार दोनों भाई लोगों ने अंग्रेजों से गुलामी का बदला ले ही लिया।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इतनी गंदी अंग्रेजी बोलो कि अंग्रेज भी शर्मा (Speaking English By Two Friends)जाए। दूसरे यूजर ने लिखा- ऐसे इंग्लिश कौन बोलता है। तीसरे यूजर ने लिखा- मुझे तो कुछ समझ ही नहीं आ रहा। चौथे यूजर ने लिखा- इंग्लिश की ABCD कर दी इन दोनों ने।