नई दिल्ली, 28 सितंबर। Spicejet Airlines : कर्ज में डूबी स्पाइसजेट एयरलाइन ने शुक्रवार को अपने सभी जीएसटी (GST) बकाया का भुगतान कर दिया है. स्पाइसजेट ने इस सप्ताह क्यूआईपी के माध्यम से 3,000 करोड़ रुपये जुटाए थे, जिसके बाद यह भुगतान किया गया. क्यूआईपी ने गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर), मॉर्गन स्टेनली एशिया, टाटा म्यूचुअल फंड और डिस्कवरी ग्लोबल ऑपर्चुनिटी लिमिटेड सहित कई संस्थागत निवेशकों और फंडों को आकर्षित किया.
इसके अलावा स्पाइसडेट ने अपने कर्मचारियों की पेंडिग सैलरी का भी भुगतान कर दिया है. आपको बता दें कि स्पाइसजेट एयरलाइन ने पिछले ढाई साल से प्रोविडेंट फंड का भुगतान भी नहीं किया है और कर्मचारियों की सैलरी से हर महीने काटा जाने वाला टीडीएस भी सरकार के पास जमा नहीं किया है.
स्पाइसजेट के चेयरमैन ने जताया गर्व
स्पाइसजेट के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने सभी भुगतान को चुकाने के बाद गर्व जताया और कहा कि “हमें सभी जीएसटी बकाया चुकाने पर गर्व है , जो वित्तीय अनुशासन और विनियामक अनुपालन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.” इसके अलावा अजय सिंह ने बताया कि वह भविष्य के लिए खुद को रणनीतिक रूप से तैयार कर रहे हैं.
DGCA के डेटा के अनुसार, स्पाइसजेट एयरलाइन के मार्केट शेयर घट रहै है. जनवरी में स्पाइसजेट एयरलाइन के मार्केट शेयर 5.6 प्रतिशत थे, जिसके बाद से एयरलाइन के मार्केट शेयर लगातार घट रही हे. अगस्त में मार्केट शेयर 2.3 प्रतिशत तक गिर गए. वहीं साल 2021 में एयरलाइन की सबसे बड़ी हिस्सेदारी 10.5 प्रतिशत रही.