Spread the love

नई दिल्ली, 3 फ़रवरी| Spiders In Brazil Sky Video : ब्राजील के मिनस गेरैस राज्य के छोटे से शहर साओ थोम दास लेट्रास में एक बेहद ही हैरान करने वाला नजारा देखने को मिला है। यहां 8 पैरों वाले सैकड़ों जीव आसमान से बरसते हुए दिखाई दिए।

यह घटना किसी हॉरर फिल्म के सीन जैसी लग रही थी। आसमान से गिरते हुए जीवों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। वीडियो देखने पर लगता है कि जैसे आसमान से मकड़ियों की बारिश हो रही हो। जिसने भी इस नजारे को देखा वो हैरान रह गया।

देखें वीडियो

एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “ब्राजील में मकड़ियों ने आसमान पर कब्जा कर लिया है। यह घटना हर साल दिसंबर से मार्च के बीच ग्रामीण इलाकों में गर्म और आर्द्र मौसम में होती (Spiders In Brazil Sky Video)है। मकड़ियों के विशाल समूह पूरे आसमान में जाल बुनते हैं। इंसानों के लिए कोई खतरा नहीं है।”

https://twitter.com/GennadySimanovs/status/1885589706173280667

मकड़ियों का गिरना प्राकृतिक घटना’

इस तरह की घटना को लेकर विशेषज्ञों ने बताया कि आसमान से मकड़ियों का गिरना प्राकृतिक घटना है। जीव विज्ञानी केरॉन पासोस ने बताया कि यह घटना एक विशाल मकड़ी के जाले के कारण हुई थी, जिसमें सैकड़ों मकड़ियां थीं। पासोस ने कहा, “यह एक तरह से मकड़ियों का तरीका है। मादा मकड़ियां इस दौरान नर मकड़ियों के संपर्क में आती हैं।”

जीव विज्ञानी ने क्या बताया

जीव विज्ञानी पासोस ने आगे बताया कि इस दौरान मादा मकड़ियां एक अनोखा प्रजनन व्यवहार करती हैं, जहां वो नर मकड़ों से शुक्राणु एकत्र करना और संग्रहित करना जारी रखती (Spiders In Brazil Sky Video)हैं। मादा मकड़ियां ऐसा इसलिए करती हैं जिससे भविष्य में अंडे दे सकें। मकड़ियों से भरा आसमान देखना कोई असामान्य बात नहीं है।

पहले भी हुई है घटना

खास बात यह है कि यह पहली बार नहीं है जब ब्राजील में इस तरह की घटना हुई है। साल 2019 में भी मिनस गेरैस में ऐसे ही मकड़ियों की बारिश देखी गई थी, जिसने पूरे शहर को हैरानी में डाल दिया था। इस बार भी आसमान से बरस रही मकड़ियों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।