भोपाल, 25 अप्रैल। State President : मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में जीतू पटवारी 500-500 रुपये के नोट बांटते हुए नजर आ रहे हैं। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने अपने एक्स एकाउंट से वीडियो शेयर किया है और निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग की है। बीजेपी ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया है।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम की नामांकन सभा में खुलेआम 500-500 के नोट वितरित करते रहे। यह मतदाता को प्रलोभन की श्रेणी में आता है। आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। भाजपा इसकी चुनाव आयोग को शिकायत कर जीतू पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगी।
बीजेपी के ट्वीट पर कांग्रेस का पलटवार
वहीं नरेंद्र सलूजा के ट्वीट पर कांग्रेस (State President) ने पलटवार किया है। कांग्रेस के प्रवक्ता अभिनव बरोलिया ने कहा है कि बीजेपी झूठ फैला रही है। यह आचार संहिता के उल्लंघन में बिल्कुल नहीं आता है। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी लोकसभा के प्रत्याशी नहीं है और दूसरी तरफ जिसे पैसे दिए वह भी प्रत्याशी नहीं है। पार्टी के अध्यक्ष ने एक आम कार्यकर्ताओं को पैसे दिए हैं।