रायपुर, 29 दिसंबर। State Service Examination : राज्य सेवा परीक्षा-2024 के लिए अभ्यर्थी 30 दिसंबर तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 246 पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट www.psg.cg.gov.in पर जाकर आनलाइन आवेदन करेंगे। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) की ओर से पिछले दिनों राज्य सेवा परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी की गई है।
इसके तहत प्रारंभिक परीक्षा नौ फरवरी 2025 को होगी। वहीं मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि 26 से 29 जून 2025 के मध्य तय की गई (State Service Examination)है। इस बार सबसे ज्यादा 90 पद आबकारी उप निरीक्षक के हैं। हर बार नायब तहसीलदार के ज्यादा पद निकलते थे, लेकिन इस बार सिर्फ 10 पद निकले हैं। वहीं डिप्टी कलेक्टर के सात और डीएसपी के 21 पद है।
पिछले वर्ष निकली भर्ती में डीएसपी के एक भी पद नहीं थे। राज्य कर निरीक्षक 37 और लेखा सेवा अधिकारी के 32 पद है। इन पदों पर होना है भर्ती डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, वित्त सेवा अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, सहायक संचालक(वित्त), सहायक संचालक(पंचायत एवं ग्रामीण विकास), सहायक संचालक जिला महिला एवं बाल विकास (State Service Examination)अधिकारी, सहायक संचालक(समाज कल्याण), मुख्य कार्यपालन अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, लेखा सेवा अधिकारी, नायाब तहसीलदार, राज्य कर निरीक्षक, आबकारी उप निरीक्षक, उप पंजीयक, सहकारी निरीक्षक, सहायक जेल अधीक्षक।