Step Father Anger: A heart wrenching story...! After the death of the mother, the attitude of the step father changed...two innocent children were beaten up mercilessly...locked in the toilet without giving them foodStep Father Anger
Spread the love

नई दिल्‍ली, 02 नवंबर। Step Father Anger : उत्तर प्रदेश के संभल जिले से हैरान कर देने वाले एक मामला सामने आया है। यहां सौतेले पिता ने दो मासूम बच्चों पर जमकर कहर बरपाया। मासूम की न सिर्फ लाठी से पिटाई की, बल्कि तीन दिन तक टॉयलेट में बंद रखा।मासूम बच्चों ने अपने साथ हुई दिल दहला देने वाली दास्तान पुलिस के सामने रखी। संभल जिले के हयातनगर थानाक्षेत्र में पुलिस ने सात और पांच वर्ष के दो नाबालिग बच्चों के उत्पीड़न के आरोप में सौतेले पिता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और उसे हिरासत में ले लिया है।

मां की मौत के बाद सौतेले पिता के बदले तेवर  

बता दें कि गांव निवासी महेश ने करीब 3 साल पहले मुरादाबाद निवासी दो बच्चों की मां रेखा के साथ शादी की थी। करीब 2 महीने पहले रेखा की मौत हो गई। इसके बाद उसके दोनों बच्चों सौरभ और शौर्य की परवरिश की जिम्मेदारी महेश पर आ गई। कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक-ठाक रहा, लेकिन, उसके बाद सौतेले पिता ने दोनों मासूम बच्चों के साथ जुल्म करना शुरू कर दिया। छोटी-छोटी बातों को लेकर दोनों मासूम बच्चों का घर में रहना मुश्किल हो गया।

टॉयलेट से बाहर निकालने की गुहार लगाते रहे मासूम

आरोप है कि तीन दिन पहले सौतेले पिता महेश ने दोनों मासूम बच्चों को लाठी से पीटा था। इसके बाद उन्हें टॉयलेट में बंद कर दिया। यही नहीं उन्हें खाने-पीने को भी कुछ नहीं दिया। दोनों मासूम बच्चे रोते-गिड़गिड़ाते टॉयलेट से बाहर निकालने की गुहार लगाते रहे, लेकिन सौतेले पिता और घरवालों का कलेजा नहीं पसीजा।

इसके बाद इसकी जानकारी आस पड़ोस के लोगों को हुई, तो उन्होंने दोनों मासूम बच्चों को किसी तरह से टॉयलेट से बाहर निकाला। साथ ही बच्चों के ननिहाल वालों को सारी घटना से अवगत कराया। जानकारी मिलने पर बच्चों के मामा ने पहुंचकर दोनों बच्चों को साथ लिया और थाने में जाकर आरोपी महेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे हिरासत में ले लिया है। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि बच्चों के मामा की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है पूरे मामले की जांच की जा रही है।

सौतेले पिता के खिलाफ मामला दर्ज  

ASP श्रीश चंद्र ने बताया कि आज पुलिस को सूचना मिली कि दो छोटे-छोटे नाबालिग बच्चों के साथ उसके सौतेले पिता द्वारा मारपीट और अभद्रता की गई है। बच्‍चों के मामा मुरादाबाद निवासी संजय कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी कि उसकी बहन रेखा की शादी कुछ समय पहले दौलतपुर निवासी महेश के साथ हुई थी। इस बीच रेखा की बहन का निधन हो गया। रेखा के पहले पति से दो बच्‍चे हैं, जिनकी उम्र पांच और सात वर्ष है।

कुमार ने आरोप (Step Father Anger) लगाया, “मुझे आज सूचना मिली कि मेरे दोनों नाबालिग भांजों को महेश ने पहले डंडे से मारा, उन्हें खाना नहीं दिया, उसके बाद दोनों को शौचालय में बंद कर दिया। सूचना मिलने पर मैंने वहां पहुंच कर पुलिस को सूचना दी।” ASP ने बताया कि संजय की तहरीर पर आरोपी महेश के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 115, 352 और 351 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। साथ ही आरोपी सौतेले पिता को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।

You missed