Stone Pelting On ED's Team : Climbed on the bonnet…threw stones…broke glass…ED team returning after raiding Bhupesh Baghel's house…security personnel filed FIR…see whose name is there here…?Stone Pelting On ED's Team
Spread the love

रायपुर, 10 मार्च। Stone Pelting On ED’s Team : छत्तीसगढ़ में ईडी की टीम सोमवार को पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर पर छापेमारी करने पहुंची थी। टीम जब रेड मारकर उनके घर से बाहर निकली तो उस पर हमला किया गया। ईडी की टीम के साथ मौजूद एक सुरक्षाकर्मी ने इस मामले में एक FIR दर्ज करवाई है। इसमें कहा गया है कि जब छापेमारी कर वे लोग बाहर निकल रहे थे तो ईडी की एक गाड़ी पर पथराव किया गया, जिसकी वजह से गाड़ी का शीशा फूट गया। पथराव कर सरकारी काम में बाधा डाली गई। FIR में हमले का आरोप सन्नी अग्रवाल नाम के शख्स और उसके साथ आए 15- 20 लोगों पर लगाया गया है।

सन्नी अग्रवाल और उसके साथियों पर आरोप

FIR में कहा गया है कि सन्नी अग्रवाल और उसके साथ आए लोगों ने बल प्रयोग कर पथराव करते हुए सरकारी काम में बाधा डाली। ईडी की तरफ से पहले ही कह दिया गया था कि इस मामले में वह केस दर्ज करवाएगी। आज एफआईआर दर्ज करवा दी गई है। हमले का आरोप कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगाया गया है। FIR में कहा गया है कि जब ईडी की टीम छापेमारी की कर्रवाई कर रही थी तो उस दौरान बंगले के बाहर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे थे। उनसे शांति बनाए रखने की अपील भी की गई।

पत्थर मारने से टूटा शीशा

शाम को 4 बजकर 30 मिनट पर ईडी की टीम जब वापस निकली तो 15-20 प्रदर्शनकारियों ने जबरन इनोवा कार के बोनट पर हाथ मारा और कहा कि गाड़ी को कैसे लेकर जाओगे। प्रदर्शनकारी चीखते चिल्लाते हुए गाड़ी के बोनट पर चढ़ गए। पुलिस के सहयोग से गाड़ी जैसे-तैसे आगे बढ़ रही थी। तभी एक शख्स ने ड्राइवर की साइ वाले ग्लास में पत्थर मार दिया। शीटा टूट गया। बाद में अन्य लोगों से पता चला कि शीशे (Stone Pelting On ED’s Team) में पत्थर मारने वाले का नाम सन्नी अग्रवाल है। FIR दर्ज करवाने वाले सुरक्षाकर्मी ने कहा कि इस घटना से वह काफी डरे हुए हैं। तुरंत ए्क्शन लिया जाए।

You missed