Stove Blast Breaking : दुखद खबर…! जलेबी बनाते वक्त फटा स्टोव…बुरी तरह झुलसे लोग…दुकानदार फरार…देखें VIDEO

Spread the love

डिंडोरी, 12 नवंबर। Stove Blast Breaking : डिंडोरी जिले के कुकरामठ बाजार में एक दुकानदार जलेबी बना रहा था, तभी अचानक स्टोव फट गया, जिससे 5 लोग बुरी तरह झुलस गए। बाजार में अचानक हुए इस घटना से भगदड़ मच गई, जबकि मौका पाकर दुकानदार ही भाग निकला।

जानकारी के मुताबिक, बाजार में एक दुकानदार जलेबी बना रहा था, तभी अचानक स्टोव फट गई, जिससे आग के पास खड़े 4-5 लोग झुलस गए है। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज (Stove Blast Breaking) जारी है।