Strange Act Of Wife : पत्नी को खोजने के लिए पति ने 20 हजार रुपये का रखा इनाम…दो बच्चों को लेकर ससुर के साथ फरार हुई महिला…

Spread the love

इटावा, 20 मई| Strange Act Of Wife : उत्तरप्रदेश के इटावा जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शख्स की पत्नी भाग गई। शादी के 11 साल के बंधन को तोड़कर उसकी पत्नी अपने चचिया ससुर के साथ फरार हो गई। साथ में वह अपने दो बच्चों को भी लेकर गई है। ये मामला इटावा जिले के ऊसराहार थाने के अंतर्गत आने वाले एक गांव का है|

पति ने रखा 20 हजार का इनाम

पत्नी और बच्चों को ढूंढने के लिए पीड़ित पति ने खुद से ही 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। ये इनाम उसे दिया जाएगा जो शख्स पीड़ित पति की पत्नी और बच्चों के बारे में जानकारी देगा या खोज कर (Strange Act Of Wife)लाएगा। इस पूरे मामले पर पुलिस ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि, पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं।

पुलिस भी नहीं खोज सकी पीड़ित पति के पत्नी को

पीड़ित पति ने कहा कि पत्नी को घर से गए एक महीने से भी ज्यादा का समय हो चुका है। पुलिस अभी तक पत्नी का सुराग नहीं लगा सकी है। न ही पुलिस किसी प्रकार की प्रभावी कार्रवाई कर सकी है|

चचिया ससुर के साथ फरार हुई है पत्नी- पीड़ित पति

इसके साथ ही पीड़ित पति ने कहा कि उसकी पत्नी चचिया ससुर के साथ फरार हुई (Strange Act Of Wife)है। पत्नी अपने साथ दो बेटियों को भी साथ लेकर गई है। इसके बाद से घर पर मातम पसरा हुआ है। पत्नी और दो बेटियों की तलाश के लिए उसकी तरफ से हर कोशिश की जा रही है।