Strange Application : हमें डामर, रसगुल्ला और लल्ला कहकर बुलाती हैं क्लास की लड़कियां…परेशान छात्रों ने प्रिंसिपल को पत्र लिखकर की शिकायत…

Spread the love

नई दिल्ली, 22 जून। Strange Application : सोशल मीडिया पर कभी भी कुछ भी वायरल हो सकता है। कई बार तो ऐसे पोस्ट भी देखने को मिलते हैं। जिन्हें देख हैरानी के साथ-साथ लोग हंसी के ठहाके लगाने को भी मजबूर हो जाते हैं। ऐसा ही एक पोस्ट इस वक्त काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक स्कूल के छात्रों ने अपनी क्लास की लड़कियों की शिकायत करते हुए अपने प्रिंसिपल को एक लेटर लिखा है।

इस लेटर में उन्होंने बताया है कि वे किस तरह अपनी क्लास की लड़कियों की हरकतों से परेशान हो चुके हैं। ऐसे में उन्होंने अपनी क्लास की लड़कियों को लड़कों से माफी मांगने की अपील करते हुए प्रिंसिपल को पत्र लिखा और कहा कि प्रिंसिपल इस मुद्दे को ध्यान में रखते (Strange Application)हुए हमारी परेशानियों को हल करने की कोशिश करें

लड़कियों से तंग आकर छात्रों ने प्रिंसिपल को लिखा पत्र

सोशल मीडिया पर वायरल यह लेटर उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय के 7वीं क्लास के लड़कों ने लिखा है। अपनी क्लास की लड़कियों से तंग आकर छात्रों ने प्रिंसिपल को ऐसा पत्र लिख मारा कि वो शायद प्रिंसिपल तक तो नहीं पहुंचा, लेकिन सोशल मीडिया की इस दुनिया में जरूर आ गया। इस चिट्ठी में लड़कों ने अपनी व्यथा (Strange Application)सुनाई और कहा कि क्लास की लड़कियां उन्हें ‘रसगुल्ला’, ‘डामर’, और ‘लल्ला’ जैसे नामों से चिढ़ाती हैं।

पत्र में लड़कियों के उत्पात की चर्चा

छात्रों ने चिट्ठी में लिखा, “सविनय निवेदन है कि हम लोग कक्षा सात के छात्र हैं… हम लोगों से लड़कियां गलत शब्द कहती हैं, जैसे-लल्ला, पागल, औकात में रहो।” इतना ही नहीं, इन लड़कियों ने अभिषेक को ‘डामर’ और अनमोल को ‘रसगुल्ला’ जैसे क्रिएटिव निकनेम्स भी दे डाले हैं।

और तो और, ये लड़कियां क्लास में शोर मचाती हैं, गाना गाती हैं, और डायलॉगबाज़ी करती हैं, जैसे “ओम् फोम् धर्राटे काट रही हैं।” चिट्ठी के आखिर में लड़कों ने बड़े ही सलीके से ‘सधन्यवाद’ लिखकर उन ‘शोर मचाने वाली’ लड़कियों के नाम भी लिखकर दिए (Strange Application)हैं। इन लड़कियों के नाम हैं- जानवी, शिखा, रितु, काजल और अवनी।

लोगों ने किए मजेदार कमेंट

प्रिंसिपल को लिखे इस लेटर को इंस्टाग्राम पर @chhotixadvance नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक लाखों व्यूज और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो पर बड़ी तादाद में लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने लड़कियों की क्रिएटिविटी की तारीफ करते हुए लिखा, “म्हारी छोरियां छोरों से कम (Strange Application)हैं के?” दूसरे ने लिखा, “यूपी में लड़कियों द्वारा लड़कों को परेशान किया जाना एक ऐसा तख़्तापलट है, जिसकी हमने कभी कल्पना भी नहीं की थी।”

तीसरे ने लिखा, “ये तो स्त्री प्रधान उत्तर प्रदेश बन गया है।” ऐसे ही कई लोगों ने अपने स्कूल टाइम की यादों को शेयर करते हुए कमेंट किया। जहां ऐसी चिढ़ाने-चिढ़ने की जंग रोज का किस्सा हुआ करती थी।