Spread the love

नई दिल्ली, 13 मार्च। Strange Behavior Of Man : सोशल मीडिया मनोरंजन का एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां से कोई भी शख्स बिना एंटरटेनमेंट के वापस नहीं जाएगा। सोशल मीडिया की गलियों में सुबह से लेकर शाम तक कुछ न कुछ घूमता रहता है और कई वीडियो एवं फोटो ऐसे निकल दिखते हैं कि उन्हें देखने के बाद इंसान अपनी हंसी को रोक ही नहीं पाता है।

इंसान को हंसाने वाले वीडियो भी दो तरह के होते हैं। एक वो होते हैं जो अचानक कहीं कैमरे में कैद हो जाते हैं और उन्हें देखने के बाद लोगों को हंसी आती (Strange Behavior Of Man)है। वहीं कई बार लोग फनी वीडियो बनाकर पोस्ट करते हैं। अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक जगह से लड़ने-झगड़ने की आवाज आ रही है। यह देख एक शख्स उधर की तरफ जाता है। एक घर के अंदर से आवाज आ रही थी तो पहले तो दरवाजे पर कान लगाकर सुनता है।

इसके बाद वो उछलकर दरवाजे को ऊपर से पकड़ता है और लटक जाता है। थोड़ी मेहनत करके वो ऊपर की तरफ चढ़ता है ताकि वो देख सके कि उधर हो क्या रहा (Strange Behavior Of Man)है। लेकिन उसके साथ ही खेला हो जाता है। दरअलस उधर से एक बर्तन उड़ते हुए आता है और उस आदमी के चेहरे पर लगता है जिस कारण वो नीचे गिर जाता है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जिस वीडियो को देखा उसे मजाकिया तौर पर बनाया गया है और बनाकर किसी ने सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट किया (Strange Behavior Of Man)होगा। वहां से वीडियो जब अच्छा लगा होगा तो लोगों ने खुद भी पोस्ट करना शुरू कर दिया और यह वायरल हो गया।

आपने जिस वीडियो को देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @TheDogeVampire नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘जब आप अपने काम से काम न रखें।’