मेरठ, 20 अप्रैल। Strange Gift To Groom-Bride : मेरठ में सौरभ हत्याकांड के बाद चर्चा में आया नीला ड्रम अब सोशल मीडिया पर मीम मटेरियल टूल बन गया है। लोग इसे बतौर अब गिफ्ट की तरह पेश करने लगे हैं। ड्रम शादियों में हंसी-मजाक और गिफ्ट का हिस्सा बन गया है।
दरअसल यूपी के हमीरपुर का एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्टेज पर दूल्हे के साथियों ने उसे गिफ्ट में नीला ड्रम देने पहुंच गए। इस वीडियो को लेकर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
पिछले महीने मेरठ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी, जहां सौरभ नामक युवक की हत्या कर उसके शव को एक नीले ड्रम में भरकर ऊपर से सीमेंट डाल दिया गया (Strange Gift To Groom-Bride)था।
इस जघन्य अपराध ने पूरे देश का ध्यान खींचा था। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर नीले ड्रम और सीमेंट की बोरियों को लेकर तमाम मीम्स, रील्स और चुटकुले बनाए जा रहे हैं।
अब यह ट्रेंड शादियों तक पहुंच गया है। हमीरपुर के राठ कोतवाली क्षेत्र के दादा गार्डन में हाल ही में हुए एक शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हे के दोस्तों ने वरमाला के समय स्टेज पर जाकर उसे नीला ड्रम गिफ्ट किया।
हालांकि इसे लेकर सोशल मीडिया कुछ लोग आपत्ति जता रहे (Strange Gift To Groom-Bride)हैं। न कई लोगों ने चिंता भी जाहिर की है कि गंभीर मामलों को मजाक में बदलना एक गलत प्रवृत्ति बनती जा रही है।
एक यूजर ने लिखा कि सौरभ हत्याकांड की घटना भुलाए नहीं जा सकती और उससे जुड़े प्रतीकों का मजाक संवेदनहीनता दिखता है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि सोशल मीडिया के इस वायरल ट्रेंड के चक्कर में हम अपनी संवेदनाओं को खोते जा रहे हैं।