नालंदा, 6 मई। Strange Relationship : बिहार के नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र के एक गांव में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। दूल्हा बारात लेकर आ रहा था लेकिन शादी से ठीक पहले मौसी अपने भांजे के साथ ही फरार हो गई। इस घटना से हड़कंप मच गया।
बिंद थाना क्षेत्र के गांव की 19 वर्षीय युवती की शादी 11 मई को तय की गई थी और दूल्हा बारात लेकर आ रहा था और घर में शादी की रस्में शुरू हो गईं थीं। आने की तैयारियां मेहमानों से घर भरा था और गीतों और शहनाई की धुन चारों तरफ सुनाई दे रही थी।
भांजे के साथ फरार हुई मौसी
जिस युवती की शादी हो रही थी उसके माता पिता दूसरे राज्य में रहते थे और बेटी की शादी करने गांव आए थे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि कुछ ऐसा (Strange Relationship)होगा जिससे उनकी नजरें पूरे समाज के सामने झुक जाएंगी।शादी से ठीक पहले रात में युवती घर से अचानक गायब हो गई।
जब खोजबीन शुरू हुई तो पता चला कि वह अपने ही चचेरे भांजे के साथ फरार हो गई है। युवती उसकी मौसी लगती थी और युवक उसके घर आया करता था। दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गया था और दोनो शादी करना चाहते थे।
पुलिस ने कहा-शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
कुछ महीने पहले ही घरवालों को उनकी प्रेम कहानी पता चल गई तो उन्होंने जल्दबाज़ी में युवती की शादी कहीं और तय कर दी। दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाईं और फिर शादी से ठीक पहले घर छोड़कर फरार हो गए।
इस घटना के बाद शादी के उस घर में हड़कंप मचा है और लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं। वहीं, बिंद थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई (Strange Relationship)है, अगर शिकायत मिलेगी तो पुलिस कार्रवाई करेगी।