नई दिल्ली, 19 मई| Strange Viral Video : सोशल मीडिया की गलियों में लोगों को ऐसी-ऐसी चीजें देखने को मिलती हैं जो कभी देखना तो दूर, उन्होंने कभी ऐसा सोचा भी नहीं होता है। आप भी अगर सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपके टाइमलाइन पर भी ऐसे खूब वीडियो और फोटो आते होंगे।
सोशल मीडिया पर ऐसी चीजें खूब वायरल होती हैं क्योंकि ये अनोखी होती हैं और लोगों का ध्यान अपनी तरफ सबसे ज्यादा खींचती है। अनोखे जुगाड़, खतरनाक स्टंट, रील के लिए अतरंगी हरकत समेत कई तरह के पोस्ट वायरल होते हैं। अभी एक बारात का वीडियो वायरल हो रहा है।
ऐसी बारात कभी नहीं देखी होगी?
आपने कई बार बारात को जाते देखा होगा। कई बार खुद बारात में नाचते हुए गए होंगे। किसी बारात में देखा होगा कि दूल्हा कार में है तो कभी दूल्हा रथ में जाता (Strange Viral Video )है। अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि बारात जा रही है और उसमें दूल्हे का रथ भी है
लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि दूल्हे के रथ पर दो विदेशी डांसर भी खड़ी हैं। वो दोनों डांस कर रही हैं, पीछे दूल्हा बैठा हुआ है और रथ धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। अब यह वीडियो कब और कहां का है इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई मगर वीडियो वायरल जरूर हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Superoverr नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘पूरी बारात में औरा जमा दिया।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया (Strange Viral Video)है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- दुल्हन भाग जाएगी। दूसरे यूजर ने लिखा- सबके लेवल निकाल दिए। तीसरे यूजर ने लिखा- यह सब देखना ही रह गया। चौथे यूजर ने लिखा- शादी मुबारक हो भाई।