Street Dog : स्ट्रीट डॉग को कार से रौंदा, घसीटते हुए ले गया फिर भागा, केस दर्ज

Spread the love

Durg News : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में पशु क्रूरता का एक मामला सामने आया है। यहां एक एसयूवी चालक ने स्ट्रीट डॉग (Street Dog) को रौंद दिया और फिर उसे काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया। आगे उसे तड़पता छोड़कर भाग गया। डॉग लवर लाभेश ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

घटना रविवार 24 नवंबर 2024 शाम करीब 4:05 बजे की है। जुनवानी रोड और डीमार्ट बायपास को जोड़ने वाली सड़क पर एक स्ट्रीट डॉग (Street Dog) डिवाइडर के किनारे सो रहा था। इसी दौरान एक कार CG 07 CT 3678 का चालक तेज रफ्तार में आया और कुत्ते के ऊपर चढ़ा दिया।

इससे कुत्ता कार के अगले पहिए में फंस गया, लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। वो कुत्ते को 500 मीटर तक घसीटा ले गया और फिर गाड़ी रोककर उसे बाहर निकाला। इसके बाद उसे वहीं तड़पता छोड़कर भाग गया। जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और कुत्ते को इलाज के लिए ले गए। वहां कुछ घंटे तक तड़पने के बाद उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। स्मृति नगर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ BNS 325 और 281 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर रही है। मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।