Spread the love

नई दिल्ली, 11 मई। Struck by War Policy : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की युद्ध नीति की सराहना की है। उन्होंने कहा कि भारत ने जिस तरह से जवाब दिया है, वह बुद्धिमतापूर्ण, संतुलित और रणनीतिक दृष्टि से सही है। चिदंबरम का यह बयान ऐसे समय में आया है जब देश की विदेश और सुरक्षा नीतियों को लेकर सियासी बहस जारी है। उन्होंने राष्ट्रीय हितों को सर्वोपरि बताते हुए सरकार की कार्रवाई को समर्थन देने की बात कही।

दरअसल, कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने इंडियन एक्सप्रेस में लिखे अपने कॉलम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान नीति की सराहना की है। उन्होंने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा की गई सीमित सैन्य कार्रवाई को “बुद्धिमत्तापूर्ण और संतुलित” बताया। चिदंबरम ने कहा कि सरकार ने बदले की भावनाओं के बीच पूर्ण युद्ध से बचते हुए आतंकी ढांचों पर निशाना साधा, जो वैश्विक स्थिरता की दिशा में एक समझदारी भरा कदम था।

कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2022 में व्लादिमीर पुतिन से कहे शब्द “यह युद्ध का युग नहीं है” को वैश्विक शांति का प्रतीक बताया है। अपने कॉलम में उन्होंने लिखा कि यही कारण है कि कई देशों ने हाल ही में भारत को युद्ध से बचने की निजी सलाह दी। चिदंबरम ने कहा कि भारत और पाकिस्तान जैसे परमाणु संपन्न देशों के बीच पूर्ण युद्ध क्षेत्रीय ही नहीं, बल्कि वैश्विक अस्थिरता ला सकता है। उन्होंने रूस-यूक्रेन और इज़राइल-गाज़ा संघर्षों का हवाला देते हुए कहा कि आज की दुनिया और युद्ध नहीं सह सकती।