Spread the love

खैरागढ़, 01 जनवरी| Student Jumped From Bike : कालेज छात्रा ने मंगलवार को चलती बाइक से जोरदार छलांग लगा दी। घटना ग्राम कांचरी तालाब पास की है। रश्मि देवी कालेज में बीए प्रथम वर्ष में अध्ययनरत छात्रा ग्राम कांचरी निवासी संजना टोडे अपने दोस्त आदित्य मारकंडे की बाइक में सवार होकर वापस घर लौट रही थी।

घर पहुंचने के पहले ही छात्रा ने बाइक से अचानक छलांग लगा दी। छलांग लगाने के बाद छात्रा के सिर, चेहरे व हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई है। इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया (Student Jumped From Bike)गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर मेडिकल कालेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

लंबे समय से जान पहचान : छात्रा संजना और युवक आदित्य मारकंडे एक-दूसरे को जानते-पहचानते हैं। मंगलवार को कालेज से छुट्टी होने के बाद आदित्य उसे घर छोड़ने जा रहा था। बताया कि जा रहा है कि रास्ते में किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ। विवाद के बाद छात्रा बाइक से उतारना चाहती थीं, लेकिन युवक नहीं (Student Jumped From Bike)उतारा। जिसके बाद छात्रा ने बाइक से छलांग लगा दी। इधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।