Big Breaking Student Raped In Campus : बड़ी खबर…कानून के मंदिर में कलंक…लॉ कॉलेज में छात्रा से गैंगरेप…राजनीति और शिक्षा के गठजोड़ पर सवाल…एक आरोपी TMC नेता…

Spread the love

27 जून, कोलकाता| Student Raped In Campus : शिक्षा के एक प्रतिष्ठित केंद्र में विश्वास को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में 25 जून की रात एक छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक का संबंध सत्ताधारी छात्र संगठन से है।

कॉलेज परिसर में हुआ गैंगरेप – भरोसे की जमीन पर दरार

पुलिस के मुताबिक, छात्रा ने शिकायत में कहा कि शाम 7:30 बजे से रात 10:50 बजे के बीच कॉलेज कैंपस के भीतर ही उसे रोका गया और फिर तीन युवकों ने बलात्कार की वारदात को अंजाम (Student Raped In Campus)दिया।

आरोपी कौन हैं?

मणोजित मिश्रा (31) – कॉलेज का पूर्व छात्र और TMC छात्र परिषद (TMCP) का साउथ कोलकाता जिला महासचिव

जैब अहमद (19) – फर्स्ट ईयर छात्र

प्रमित मुखर्जी (20) – कॉलेज का ही एक अन्य छात्र

मणोजित मिश्रा का राजनीतिक कनेक्शन और कॉलेज परिसर में उसकी मौजूदगी ने कॉलेज प्रशासन की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए (Student Raped In Campus)हैं।

राजनीति और परिसर की सांठगांठ – अनकहा लेकिन समझा जाने वाला सच

कॉलेजों में छात्र राजनीति नई बात नहीं, लेकिन जब यह राजनीति सुरक्षा और नैतिकता से ऊपर हो जाए — तब ऐसे ही भयावह हादसे जन्म लेते हैं।

पुलिस की कार्रवाई क्या है?

तीनों आरोपी गिरफ्तार

पीड़िता का मेडिकल परीक्षण पूरा

IPC की धारा 376D (गैंगरेप), 342 (ग़लत तरीके से बंधक बनाना), 506 (धमकी) के तहत केस दर्ज

CCTV फुटेज और कॉल डिटेल्स की जांच (Student Raped In Campus)जारी

कॉलेज प्रशासन से भी पूछताछ शुरू

प्रश्न जो जवाब मांगते हैं:

कॉलेज परिसर में राजनीतिक रूप से प्रभावशाली पूर्व छात्रों की मौजूदगी कैसे स्वीकृत है?

क्या कॉलेजों में नाइट टाइम सुरक्षा व्यवस्था फॉर्मैलिटी बन चुकी है?

छात्र राजनीति क्या छात्रों के अधिकारों की लड़ाई है या सत्ता की भूख?