कोटा, 18 जनवरी| Student Suicide : राजस्थान के कोटा शहर में कोचिंग स्टूडेंट सुसाइड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं| शनिवार सुबह जवाहर नगर थाना इलाके में एक और कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड कर लिया है| मृतक छात्र का नाम मनन जैन है| वो कोटा में अपनी नानी के साथ रहकर जेईई (JEE) की तैयारी कर रहा था| आज पुलिस को उसका शव कमरे में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला|
बूंदी का रहने वाला था मनन
जवाहर नगर थाना अधिकारी राम लक्ष्मण गुर्जर ने बताया, ‘मनन बूंदी जिले के इंदरगढ़ इलाके का रहने वाला था| वह कोटा में 3 साल से अपनी मौसी के लड़के के साथ नानी के घर पर रहकर जेईई की तैयारी कर रहा था| वह पढ़ाई में बहुत होशियार था| फिलहाल सुसाइड के कारण सामने नहीं आए (Student Suicide) हैं| हमने उसका शव एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था, जो परिजनों के आने के बाद उन्हें सौंप दिया गया है|’
नाना-नानी का हो चुका है देहांत
मृतक के मामा महावीर जैन ने बताया, ‘मनन के पिता मनीष जैन का इंदरगढ़ में मोबाइल का काम है| उसके नाना-नानी का देहांत हो चुका है| इसीलिए वो जवाहर नगर में बने अपनी नानी के मकान में मौसी के लड़के के साथ रह रहा था| एक दिन पहले ही घर पर उसकी बातचीत हुई (Student Suicide) थी| लेकिन आज जब उसने फोन रिसीव नहीं किया तो सबको चिंता हो गई| हमने जब मौके पर जाकर देखा तो वो आत्महत्या कर चुका था|’
परिजनों ने डोनेट की मनन की आंखें
मृतक छात्र मनन जैन के परिजनों ने एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी पर पहुंचकर छात्र के शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया है| इसीलिए बिना पोस्टमार्टम के ही वे अपने बेटे के शव को लेकर बूंदी रवाना हो गए हैं| महावीर जैन का कहना है कि हमने मनन की आंखों को डोनेट करवाया (Student Suicide) है, ताकि कोई और उसकी आंखों से दुनिया को देख सके| परिजनों की इच्छा पर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी के बाहर एंबुलेंस में ही उसके नेत्र दान की प्रक्रिया पूरी की गई है|
कोटा में 2025 का चौथा स्टूडेंट सुसाइड
साल 2025 के जनवरी माह में यह स्टूडेंट सुसाइड का चौथा मामला है. इससे पहले 15 जनवरी को शहर के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर कॉलोनी में नीट की तैयारी कर रहे कोचिंग स्टूडेंट ने पंखे से फंदा लगा कर सुसाइड कर लिया था| वो उड़ीसा का रहने वाला था. उससे पहचान अभिजीत गिरी के रूप में हुई थी| उससे पहले 9 जनवरी को मध्य प्रदेश के गुना निवासी अभिषेक लोधा और 8 जनवरी को हरियाणा निवासी नीरज ने आत्महत्या कर ली थी|