Spread the love

नई दिल्ली, 29 अप्रैल। Stunt On Moving Car : स्टंट करने का जानलेवा शौक कितना भारी पड़ता है। वह आप इस वायरल वीडियो में अच्छी तरह से देख सकते हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे तमाम वीडियो वायरल होते हैं, जहां स्टंट के चक्कर में लोगों को हादसे का शिकार होते हुए देखा जा सकता है।

इतने हादसों के बाद भी कुछ स्टंटबाज हैं कि वे इन घटनाओं से सीख ही नहीं लेना चाहते। हाल में स्टंट के चक्कर में हुए एक और हादसे का वीडियो सामने आया (Stunt On Moving Car)है। जिसमें एक युवक को चलती बाइक पर स्टंट करना काफी महंगा पड़ जाता है|

बैलेंस बिगड़ा और गिरा धड़ाम

वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक सवार युवक चलती बाइक पर खड़े होकर स्टंट करता नजर आ रहा है। स्टंट करते हुए वह बाइक की सीट पर खड़ा हो जाता है। रोड पर अन्य गाड़ियां भी तेज रफ्तार में निकल रही (Stunt On Moving Car)हैं और ऐसे में वह युवक ये खतरनाक स्टंट करते दिख रहा है। कुछ दूर आगे जाने के बाद अचानक युवक के बाइक का बैलेंस बिगड़ता है और वह धड़ाम से बाइक से नचे गिर पड़ता है।

बाइक काफी दूर तक घसीटते हुए चली जाती है। युवक के गिरते ही सड़क से गुजर रहे राहगीर दौड़ते हुए उसके पास पहुंचते हैं और उसे वहां से टांगकर ले जाते हैं। गनीमत रही कि इस हादसे में युवक किसी अन्य वाहन के चपेट में नहीं आया। अगर ऐसा होता तो उसकी जान भी जा सकती थी।

गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर हुई ये घटना

इस वायरल वीडियो को लेकर मिल रही जानकारी के मुताबिक, घटना गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर घटी। उसका घटना का किसी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर (Stunt On Moving Car)दिया। फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही है। इस वीडियो को हमने सोशल साइट एक्स से @shivam_kush0001 नाम के यूजर के अकाउंट से लिया है।