Stunting on Bonnet: Young man stunted on the bonnet of a car while smoking...watch VIDEO of what happened after thatStunting on Bonnet
Spread the love

भोपाल, 15 सितंबर। Stunting on Bonnet : राजधानी भोपाल में एक बार ट्रैफिक नियमों की धज्जीयां उड़ती दिखी। जहां बीच सड़क कार की छत के ऊपर खड़े होकर हाथों में सिगरेट लिए युवक की स्टंटबाजी और डांस करने का वीडियो वायरल हुआ है। इसी दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब जमकर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो की ख़ास बात तो यह है कि जिस कार के ऊपर यह युवक डांस कर रहा था, वो बिना नंबर प्लेट की थी। वहीं इस घटना के दौरान कार के अंदर करीब चार युवक मौजूद थे। यह वीडियो सिंगार चोली एयरपोर्ट रोड का बताया जा रहा है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि एक जनता की आवाज़ नहीं करता है।

जिस दौरान कार की छत पर युवक गानो की धुन पर डांस कर रहा था, वहीं सड़क पर चलते किसी राहगीर ने भी उसे अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। युवक की जरा सी लापरवाही उसकी जान पर भी बन सकती थी। बहरहाल अब ये देखने वाली बात होगी कि यातायात पुलिस (Stunting on Bonnet) इस पर क्या कार्रवाई करती है।