Spread the love

नई दिल्ली, 08 फ़रवरी| Such Fighting For Pakodas Video : आज के समय में आपको हर इंसान के हाथ में स्मार्ट फोन देखने को मिल ही जाएगा और जितने भी लोग स्मार्ट फोन चलाते हैं, वो जाहिर है कि सोशल मीडिया पर भी एक्टिव होंगे। कुछ लोगों को छोड़ दिया जाए तो हर कोई सोशल मीडिया के किसी न किसी प्लेटफॉर्म पर नजर आ जाएगा।

आज के समय में तो बच्चे भी सोशल मीडिया पर मौजूद हैं और उसमें से कई वीडियो भी बनाते हैं। कुछ बच्चे तो अपने व्लॉग और वीडियो के कारण वायरल भी हुए हैं। आप भी सोशल मीडिया पर होंगे ही और अगर हर दिन एक्टिव रहते हैं तो फिर जानते होंगे कि सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा (Such Fighting For Pakodas Video)है और वीडियो को देखने के बाद आपको उन लोगों की हरकत पर हंसी आएगी।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक जगह जहां पकौड़े तले जा रहे हैं, वहां कई लोग खड़े हैं। सभी लोगों के हाथ में अखबार के टुकड़े हैं जिस पर उन्हें शायद पकौड़ा दिया जाएगा। अब वीडियो में आगे नजर आता है कि पकौड़ा बनाने वाला शख्स अभी पकौड़े को तल कर बाहर निकालने की तैयारी में था,

उसने पूरी तरह से बाहर निकाला भी नहीं था और तभी लोग पकौड़े पर टूट पड़े। जिसके हाथ में जितना आ रहा है, वो वहीं से उठाते हुए नजर आ रहे (Such Fighting For Pakodas Video)हैं। वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई मगर वायरल हो रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स पर @HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘प्राण जाए पर पकौड़ा न जाए।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 7 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने रिएक्ट भी किया (Such Fighting For Pakodas Video)है।

एक यूजर ने लिखा- पकौड़े के लिए प्राण चले जाए पर पकौड़ा को नहीं जाने देंगे। दूसरे यूजर ने लिखा- ये फ्री का मिल रहा है क्या? तीसरे यूजर ने लिखा- क्या लूट मची है। चौथे यूजर ने लिखा- असली पकौड़ा लवर है भाई। एक अन्य यूजर ने लिखा- अरे यह कौन सा तरीका है पकोड़े लेने का जान हथेली पर डाल के।