नई दिल्ली, 17 फरवरी। Such Things To Dead Mother : रील का भूत आज कल लोगों के सिर पर ऐसा सवार है कि लोगों को इस बात का ध्यान ही नहीं रहता कि वे कहां और क्या कर रहे हैं। रील के चक्कर में लोगों ने मौत जैसे दुख को भी वीडियो बनाने और वायरल होने का एक जरिया बना लिया है। ऐसे में लोग मरने वाले के सम्मान और गरिमा का ख्याल नहीं रख पाते हैं।
हाल में ऐसी ही एक लड़की का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें लड़की अपनी स्वर्गवासी मां की तस्वीर के सामने रील बनाते हुए नजर आ रही (Such Things To Dead Mother)है। लड़की का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग लड़की पर भड़क गए और उसे खरी-खोटी सुनाने लगे।
स्वर्गवासी मां की फोटो पर फिल्टर लगाकर लड़की ने बनाई रील
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की अपनी मर चुकी मां की फोटो के साथ एक सेल्फी क्लिक करते हुए और वीडियो बनाते हुए नजर आ रही है। इस दौरान लड़की ने अपने मोबाइल के कैमरे में डॉगी वाला फिल्टर लगाया था।
इस फिल्टर में इंसानों का चेहरा क्यूट से डॉगी की तरह दिखने लगता है। उसके सिर के ऊपर कुत्तों के बड़े-बड़े कान बन जाते हैं और मुंह से लंबी जीभ निकलने लगती (Such Things To Dead Mother)है। वीडियो में खुद के ऊपर ऐसा फि्टर लगाना तो समझ आता है लेकिन कोई अपनी मरी हुई मां के साथ ऐसी हरकत कौन करता है। ऐसा करना उस लड़की को बिल्कुल भी शोभा नहीं देता।
वीडियो देख भड़के लोग
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @khusi_rhakr_8055 नाम के अकाउंट से शेयर किया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा और लाखों लोगों ने इसे लाइक किया है। जबकि वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट कर लड़की को खूब खरी-खोटी सुनाई (Such Things To Dead Mother) है। लड़की के इंस्टाग्राम हैंडल और उसके पोस्ट्स देख यह पता चल रहा है कि लड़की की मां का देहांत हो चुका है।