Suchna Seth’s Son : हर दिन नया खुलासा…! ‘बेटे की लाश’ ठिकाने लगाने का बनाया था ‘फुलप्रूफ प्लान’…इस वजह से ‘फेरा पानी’

Spread the love

गोवा, 11 जनवरी। Suchna Seth’s Son : उच्च शिक्षित हत्यारी मां सुचना सेठ पुलिस हिरासत में हर दिन नए खुलासे कर रही है। 39 साल की CEO सूचना के बारे में अब पता चला है कि अपने बेटे की लाश को ठिकाने लगाने का फुलप्रूफ प्लान बना रखा था, लेकिन सिर्फ ट्रैफिक जाम लगने की वजह से वह पुलिस के हत्थे चढ़ गई।

पुलिस के मुताबिक, जब सूचना गोवा से बेंगलुरु जा रही थी तो बीच में 4 घंटे का ट्रैफिक जाम लगा रहा। ट्रैफिक जाम के कारण सूचना लेट हो गई। तभी पुलिस ने कैब ड्राइवर को फोन किया और कहा कि सूचना को बिना बताए किसी थाने के पास गाड़ी रोक दो और हमें इसकी जानकारी दो। सूचना को इस बात की बिल्कुल भी भनक नहीं थी कि कैब ड्राइवर गाड़ी को कहां लेकर जा रहा है। जैसे ही थाने के पास कार रोकी गई तो सूचना के होश उड़ गए. इससे पहले कि वो कुछ कर पाती, कर्नाटक पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसके बैग की तलाश ली गई तो उसमें सूचना के बेटे की लाश मिली।

कर्नाटक पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में लिया और गोवा पुलिस को इसकी जानकारी दी। फिर गोवा पुलिस चित्रदुर्ग में ही मौजूद आईमंगला पुलिस स्टेशन पहुंची और वहां से सूचना को गिरफ्तार कर लिया।

बता दें, चित्रदुर्ग कर्नाटक राज्य में है। अगर 4 घंटे का ट्रैफिक जाम न लगा होता तो शायद सूचना बेंगलुरु पहुंच चुकी होती और बेटे की लाश को ठिकाने लगा चुकी होती, लेकिन कहीं, न कहीं इस ट्रैफिक जाम ने उसका प्लान फेल कर दिया।

6 दिन की पुलिस रिमांड पर रखा

फिलहाल सूचना सेठ को कोर्ट ने 6 दिन की पुलिस रिमांड पर रखा है। वहीं, सूचना के पति वेंकटरमन भी इंडोनेशिया से भारत मंगलवार शाम को आ चुके हैं। पुलिस अगले दो से तीन दिन के अंदर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाएगी। जिस दिन सूचना ने गोवा के सर्विस अपार्टमेंट में बेटे की हत्या की, उससे एक दिन पहले वेंकरमन ने सूचना को वीडियो कॉल की थी ताकि वो अपने बेटे से बात कर सकें. उस समय सूचना ने कहा था कि वो अपने बेटे से मिल सकते हैं. लेकिन इसके अगले ही दिन सूचना ने बेटे का गला घोंटकर उसे मार डाला।

पति से करती थी नफरत

दरअसल, सूचना अपने पति से नफरत करती थी. दोनों की साल 2010 में लव मैरिज हुई थी। साल 2019 में उन्हें एक बेटा हुआ, लेकिन 2020 में पति-पत्नी में लड़ाईयां होना शुरू हो गया। मामला कोर्ट तक पहुंचा तो बेटे की कस्टडी मां सूचना को मिली, लेकिन इसके बाद से ही सूचना अपने बेटे को पति वेंकटरमन से मिलने नहीं देती थी। वेंकटरमन ने इसके लिए कोर्ट में अर्जी डाली. जिस पर हाल ही में कोर्ट ने आदेश दिया कि हर रविवार को वेंकटरमन अपने बेटे से मिल सकेंगे।

बस यही बात सूचना का नागवार गुजरी। वह नहीं चाहती थी कि वेंकटरमन उनके बेटे से मिल सकें, इसलिए जब रविवार का दिन आने ही वाला था तो सूचना अपने बेटे को घुमाने के बहाने से गोवा ले आई। यहां एक सर्विस अपार्टमेंट में उसने बेटे की जान ले ली। वो भी सिर्फ इसलिए ताकि वेंकटरमन बेटे से कभी मिल न सकें।

कब और कैसे दिया वारदात को अंजाम?

6 जनवरी को सूचना सेठ (Suchna Seth’s Son) अपने 4 साल के बेटे को लेकर बेंगलुरु से गोवा पहुंची। यहां कैंडोलिम इलाके में स्थित एक सर्विस अपार्टमेंट में चेक-इन किया। अपार्टमेंट की बुकिंग सूचना ने पहले से ही करवा रखी थी। रिसेप्शन पर उसने बाकायदा अपना आईडी कार्ड भी दिया। 6 और 7 तारीख को वह बेटे के साथ गोवा घूमी। 7 जनवरी की रात को उसने बेटे को मार डाला। फिर 8 जनवरी को कैब बुक की और वहां से निकल गई, लेकिन सर्विस अपार्टमेंट के स्टाफ को उस पर थोड़ा शक हुआ, क्योंकि जब उसने चेकआउट किया तो उसका बेटा उसके साथ नहीं था।

क्या है सर्विस अपार्टमेंट

एक अपार्टमेंट होटल कॉम्प्लेक्स आमतौर पर एक पूर्ण रूप से सुसज्जित अपार्टमेंट होता है। ये कॉम्प्लेक्स आमतौर पर कस्टम निर्मित होते हैं, और एक होटल कॉम्प्लेक्स के समान होते हैं जिसमें विभिन्न संख्या में अपार्टमेंट होते हैं। इन अपार्टमेंट होटलों में ठहरने की अवधि कुछ दिनों से लेकर महीनों या वर्षों तक भिन्न-भिन्न होती है। जो लोग अपार्टमेंट होटलों में रुकते हैं वे उन्हें दीर्घकालिक आवास के रूप में उपयोग करते हैं; इसलिए, होटल अक्सर उन अधिकांश चीज़ों से सुसज्जित होते हैं जिनकी औसत घर को आवश्यकता होती है।