Before committing suicide, the 'daughter' wrote a suicide note on her thigh...! So that her in-laws don't find outsuicide
Spread the love

बैतूल, 23 सितंबर। Suicide : जिले के बोरदेही थाना क्षेत्र में ग्राम बासन्या निवासी मंगरिया गाठे की 19 वर्षीय पत्नी शिवानी ने दहेज प्रताड़ना के कारण हर दिन होने वाली मारपीट से तंग आकर फांसी लगा ली। मृतिका ने अपनी जांघ पर पेन से सुसाइड नोट लिखा है जिसमें पति, सास, ननंद और जेठ पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। जांघ पर सुसाइड नोट लिखा ताकि ससुराल वाले न देख सके। शनिवार रात्रि में ससुराल के लोग उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए जहां डाक्टर ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।

पांच माह पहले शिवानी का हुआ था विवाह

बोरदेही थाने में मर्ग कायम करने के बाद एसडीओपी मुलताई के द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। बोरदेही थाना प्रभारी रामकुमार मीणा ने बताया कि ग्राम बासन्या निवासी मंगरिया ने पांच माह पहले शिवानी से विवाह किया था। शनिवार रात्रि में बोरदेही के अस्पताल से नव विवाहिता की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

मायके वालों ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से उनकी बेटी को दहेज के कारण ससुराल के लोगों द्वारा मारपीट का शिकार बनाया जा रहा था। मृतिका ने खुदकुशी करने के पहले अपने पैर की जांघ पर सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें अपनी मौत का कारण पति, ननंद, जेठ और सास को बताया है।

मृतिका के पिता राजकुमार पंडोले ने बताया कि शनिवार शाम को बेटी ने मुझे फोन किया था कि पापा आओ, मेरे को बचा लो क्योंकि मेरे को बहुत मार रहे हैं। मैं बेटी के ससुराल जा रहा था तब तक बेटी गांव में नाले के पास आ गई थी। मैं उसे बाइक से ला रहा था लेकिन गांव के लोगों और ससुराल के लोगों ने समझाइश देकर कहा कि हमारे गांव का मामला है और हम सुलझा लेंगे।

इस कारण से मैं बेटी को छाेड़कर घर लौटने लगा। बीच रास्ते में मुझे फोन पर बताया गया कि बेटी ने फांसी लगा ली है। राजकुमार ने आरोप लगाया है कि मेरी बेटी ने फांसी नहीं लगाई है, बल्कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस को सूक्ष्मता से जांच कर बेटी की हत्या करने वाले दोषियों को कड़ी सजा देना चाहिए।

पिता के लिए लिखा संदेश

सुसाइड नोट में मृतिका शिवानी ने अपने पिता के लिए भी संदेश लिखा है। उसने लिखा है कि साॅरी पापा , मैं हार गई। लव यू पापा।