Suicide After Murder: Big breaking…! Dead bodies of mother, daughter and stepson found in the house… sensation spread in the areaSuicide After Murder
Spread the love

मंदसौर, 12 सितंबर। Suicide After Murder : मंदसौर के पीपलियामंडी थाने क्षेत्र में बंद घर में मां, बेटी और सौतेले बेटे की लाश मिलने से इलाके में फैली सनसनी है। घटना टिलाखेड़ा गांव की है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

बताया जा रहा है कि परिवारिक विवाद में सौतेले बेटे ने मां और बहन की हत्या कर खुद छत से कूदकर आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। एसपी अनुराग सुजानिया भी मौके पर पहुंचे हुए हैं। मृतकों के नाम विनोद (21 साल), मां सुनीता (40) और बहन हिमांशी (7) है।

You missed