Spread the love

रायपुर, 12 फरवरी। Suicide by Jumping : तेलीबांधा जीवन विहार कॉलोनी स्थित बेबीलॉन टॉवर की सातवीं मंजिल से युवक ने कूद कर जान दे दी। हैरत की बात यह है कि इतने ऊपर से कूदने के बाद भी उसके शरीर से एक बूंद भी खून नहीं निकला।

मृतक ये पास से यह आयुष्मान आधार कार्ड मिला है जिसमें नाम विजय बासोने लिखा है । उसने आत्महत्या की है या उपर से गिरा या गिराया गया यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। बहरहाल, तेलीबाँधा पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है।

मृतक की पहचान विजय बसोने के रूप में हुई है, जो एक सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट) के अंडर में कार्यरत था।

बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तेलीबांधा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।