Suicide Case: Big breaking...! Congress MLA's son arrested...know the reason hereSuicide Case
Spread the love

छिंदवाड़ा18 दिसंबर। Suicide Case : मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में परासिया विधायक सोहनलाल वाल्मीकि की पुत्रवधू ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू की। मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसके आधार पर पुलिस ने विधायक सोहनलाल वाल्मीकि के बेटे आदित्य वाल्मिकी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

सुसाइड नोट में पति द्वारा प्रताड़ित होना दर्शाया

इस मामले पर एसडीओपी जितेंद्र सिंह जाट ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक महिला का शव आया है, जिस पर तत्काल एक टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि यह शव  मोनिका वाल्मीकि का है। तुरंत ही केस दर्ज कर जांच शुरू की मृतिका का पोस्टमार्टम डॉक्टर की एक टीम द्वारा छिंदवाड़ा में कराया गया।

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान और सुसाइड नोट से पता चला कि मृतका का पति अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता था।जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया। आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मृतका के परिवार ने लगाए गंभीर आरोप

बताया जा रहा है कि विधायक सोहन वाल्मीकि के‎ तीनों बेटे संयुक्त रूप से परासिया में‎ रहते हैं। बड़ा बेटा आदित्य क्षेत्रीय‎ कर्मशाला चांदामेटा में पदस्थ है। आदित्य की शादी दो साल पहले ‎इटारसी निवासी मोनिका से हुई थी। मृतका के परिजनों में उसके परिवार पर कई गंभीर आरोप (Suicide Case) लगाए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।