इंदौर, 08 जनवरी| Suicide In Love : इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में बीएड छात्र प्रदीप रावत ने लेडी कांस्टेबल से अफेयर के बाद परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| छात्र ने 5 पेज का सुसाइड नोट लिखा, जिसमें अपने रिश्ते और लेडी कांस्टेबल का दूसरे शख्स के साथ अफेयर का जिक्र किया| पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है|
मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बीएड के छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली| घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की| मृतक की पहचान प्रदीप रावत (27) के तौर पर हुई (Suicide In Love)है| बताया जा रहा है कि प्रदीप धार जिले के बांक टांडा का रहने वाला था और इंदौर में रहकर पढ़ाई के साथ नौकरी कर रहा था| वह ट्रैफिक पुलिस में कार्यरत लेडी कांस्टेबल से अफेयर में था|
परिवार के अनुसार, प्रदीप और लेडी कांस्टेबल की शादी की बात चल रही थी, लेकिन प्रदीप को शक था कि वह उसे धोखा दे रही है| उसने सुसाइड से पहले 5 पेज का सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उसने अपने रिश्ते और लेडी कांस्टेबल के दूसरे अफेयर्स का जिक्र किया|
सुसाइड नोट के अनुसार, प्रदीप और लेडी कांस्टेबल साल 2017 से एक-दूसरे से जुड़े थे| प्रदीप ने लिखा कि उसने लेडी कांस्टेबल को अपने जीवन में कई बार दूसरी रिलेशनशिप्स में देखा, लेकिन फिर भी उसने रिश्ते को संभालने की कोशिश की| प्रदीप को यह डर था कि नौकरी के बाद लेडी कांस्टेबल उससे शादी नहीं (Suicide In Love)करेगी|
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इस घटना पर थाना अन्नपूर्णा के उपनिरीक्षक कमल सिंह चौहान ने बताया कि प्रदीप और लेडी कांस्टेबल शादी करने वाले थे| हाल ही में दोनों की शादी की बात हुई थी, लेकिन उसके बाद प्रदीप ने आत्महत्या कर ली| पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर जांच शुरू कर दी है| मृतक के भाई गणपत रावत ने बताया कि प्रदीप लेडी कांस्टेबल को लेकर तनाव में था| पुलिस इस मामले में जल्द ही पूरी रिपोर्ट तैयार कर कोर्ट में पेश करेगी|