ग्वालियर, 20 दिसम्बर| Suicide In Video Call : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक युवती ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। सुसाइड से पहले उसने अपने मंगेतर को वीडियो कॉल किया और फिर गले में फंदा डाल लिया। इस घटना से घबराए मंगेतर ने तत्काल मामले की जानकारी युवती के चचेरे भाई को दी। चचेरा भाई भी दौड़कर घर पहुंचा लेकिन तब तक युवती फांसी के फंदे पर लटक चुकी थी। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया।
4 अक्टूबर को हुई थी सगाई
युवती के परिजनों ने आशंका जताई है कि मंगेतर उसे परेशान कर रहा था। इसके चलते उसने यह आत्मघाती उठाया है। जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के ललितपुर की रहने वाली 22 वर्षीय युवती ग्वालियर के बहोड़ा पुर के विनय नगर इलाके में अपने चाचा राधे कुशवाहा,चचेरे भाइयों और अन्य परिजनों के साथ रहकर पढ़ाई कर रही (Suicide In Video Call)थी। 4 अक्टूबर को उसकी सगाई गुढ़ी का नाका इलाके में रहने वाली अर्जुन कुशवाहा से हुई थी। इसके बाद दोनों की फोन पर बातचीत भी होने लगी।
दोनों के बीच विवाद की बात आ रही सामने
बताया जा रहा है कि बीते रोज युवती घर में अकेली थी तभी व्हाट्सएप पर अर्जुन का उसके पास कॉल आया और किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। युवती ने अर्जुन को आत्महत्या करने की धमकी दी। अर्जुन ने भी तत्काल उसके चचेरे भाई कर्तव्य कुशवाहा को बताया कि उसकी बहन आत्महत्या करने जा रही है। जानकारी मिलते ही भाई तत्काल घर के लिए दौड़ा लेकिन तब तक वह घर में फांसी लगा चुकी (Suicide In Video Call)थी।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा दिया। परिजनों का आरोप है कि मंगेतर उसे परेशान कर रहा था। इसके चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा का कहना (Suicide In Video Call)है कि फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। मंगेतर को अभी तक हिरासत में नहीं लिया गया है।