Suicide of Female Subedar : बच्चों का ध्यान रखना मॉर्निंग वॉक करके आती हूं…! पति से ये बोलकर लेडी सूबेदार 7वीं मंजिल से कूदी…यहां देखिए VIDEO

Spread the love

इंदौर, 06 सितंबर। Suicide of Female Subedar : इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में एक महिला कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली। महिला कांस्टेबल की मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। दरअसल, महिला रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकली थी। इसके बाद घर के पास ही एक बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को जैसे ही पूरे मामले की जानकारी मिली जांच में जुट गई है।

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक महिला पुलिस अधिकारी ने डिप्रेशन से जूझते हुए आत्महत्या कर ली, जिससे पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। नेहा शर्मा, जो 2015 बैच की सूबेदार (सब इंस्पेक्टर) थीं, उसने शुक्रवार को पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के पास सातवीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। परिवार के अनुसार, नेहा पिछले कुछ महीनों से गहरे मानसिक तनाव में थीं और काम के बढ़ते बोझ से भी परेशान थीं। उनके पति ओम शरण ने बताया कि वह लंबे समय से डिप्रेशन में चल रही थीं, लेकिन उन्होंने कभी इसकी गहराई किसी से साझा नहीं की। पुलिस इस घटना की सभी कोणों से जांच कर रही है, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में थी तैनात

नेहा की निजी जिंदगी भी इस दुखद घटना से प्रभावित हुई है। वह अपने पीछे दो मासूम बच्चों को छोड़ गई हैं, जिनमें से एक 8 महीने की बेटी और 4 साल का बेटा है। जब बच्चे जागे, तो उन्हें अपनी मां की मौत की खबर मिली, जिससे परिवार गहरे सदमे में चला गया है। नेहा को उनके परिवार और सहयोगियों के बीच एक शांत और सरल स्वभाव की महिला के रूप में जाना जाता था, और इस घटना ने सभी को झकझोर दिया है।

जानकारी के मुताबिक महिला ने जिस बिल्डिंग से कूदकर खुदखुशी की वो हाई सिक्योरिटी जोन में आती है। ऐसे में ये सवाल उठ रहा है कि महिला ने बिल्डिंग के अंदर एंट्री कैसे की। वहीं जब महिला ने बिल्डिंग में एंट्री की तो उसे किसी ने रोका क्यों नहीं।