बलौदाबाजार, 21 अप्रैल। Suicide of PSO : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। भाटापारा विधायक इंदर साव के निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) डिगेश्वर गागड़ा ने शनिवार को आत्महत्या कर ली। यह खबर सामने आने के बाद क्षेत्र में शोक और स्तब्धता की लहर फैल गई है।
आत्महत्या से पहले परिजनों को भेजा भावुक संदेश
डिगेश्वर ने खुद को गोली मारने से पहले फेसबुक मैसेंजर पर अपने परिजनों को एक भावुक मैसेज भेजा। इस मैसेज में उन्होंने अपनी मां, बाबा, भैया और भाभी से माफी मांगी। मैसेज में दर्द और निराशा साफ झलक रही थी। इसके कुछ ही समय बाद उन्होंने अपनी सरकारी SLR राइफल से खुद को गोली मार ली।
घटना उनके सरकारी आवास की है। डिगेश्वर का शव क्वार्टर की छत पर मिला, और पास में ही उनका मोबाइल फोन भी था। सूत्रों की मानें तो तीन राउंड फायरिंग की आवाज सुनी गई थी। हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल जांच जारी है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति पूरी तरह साफ हो पाएगी।
हाल ही में की थी लव मैरिज
जानकारी के अनुसार, डिगेश्वर ने करीब एक महीने पहले लव मैरिज की थी। लेकिन पिछले कुछ दिनों से वे मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे। तनाव का कारण व्यक्तिगत था या पेशेवर, इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
SSP पहुंचे मौके पर, जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी विजय अग्रवाल मौके पर पहुंचे (Suicide of PSO) और छानबीन की। उन्होंने मीडिया से कहा, “मामला संवेदनशील है, हर पहलू की गहराई से जांच की जा रही है। मैसेज की पुष्टि हो चुकी है। डिजिटल फॉरेंसिक और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”