Suicide: When the wife reached the police station after a dispute, the husband took the dreadful step.Suicide
Spread the love

Bhilai News : मामूली कहासुनी का विवाद इतना बढ़ गया कि जब पति के खिलाफ महिला थाने पहुंची तो पति ने घर में फांसी के फंदे पर झूल गया और आत्महत्या (Suicide) कर ली। घटना छत्तीसगढ़ के भिलाई जामुल थाना क्षेत्र का है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भिलाई के घासीदास नगर बॉम्बे आवास में हीरालाल साहू पिता दशरथ साहू (40 साल) रहता था। हीरालाल के एक बेटा और बेटी हैं। हीरालाल मकान बनाने का ठेका लेने का काम करता था। हीरालाल और उसकी पत्नी के बीच पिछले 5-6 सालों से पट नहीं रही थी। आए दिन झगड़ा होने पर दोनों के बीच तलाक की स्थिति आ गई थी।

पत्नी बार-बार तलाक मांग रही थी, लेकिन हीरालाल उसे तलाक नहीं दे रहा था। इस बात को लेकर सोमवार दोपहर दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ। दोपहर 12.30 बजे के करीब पत्नी हीरालाल की शीकायत करने की बात कहकर थाने जाने के लिए निकली। वो थाने पहुंची भी नहीं थी कि उसका लड़का दौड़ता हुआ पहुंचा और बोला की पापा ने फांसी (Suicide) लगा ली है। जब पत्नी घर पहुंची तो देखा कि हीरालाल कमरे के अंदर फंदे पर झूल रहा है।

इसके बाद उन लोगों ने जामुल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मोहल्ले के लोगों के सामने कमरे का दरवाजा तोड़ा और उसके बाद हीरालाल को फंदे से नीचे उतारा। उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया।

तलाक देने पति पत्नी से मांग रहा था रुपए

पत्नी ने पुलिस को बताया कि वो अपने पति से तलाक चाह रही थी, लेकिन वो तलाक नहीं दे रहा था। पिछले कुछ दिनों से हीरालाल उससे कह रहा था कि वो उसे एक लाख रुपए देगी तो वो उसे तलाक दे देगा। पत्नी के पास पैसा ना होने से वो पैसा देने से मना कर रही थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच सोमवार को झगड़ा हुआ। अंत में तंग आकर वो शिकायत करने थाने जाने की बात कहकर घर से निकली थी।