Sukh Shanti Bhawan: Brahma Kumari sister Nandini gets PhD degree... first female researcher to do research on 'journalism' from spiritual and religious perspective... see hereSukh Shanti Bhawan
Spread the love

अहमदाबाद, 15 अप्रैल। Sukh Shanti Bhawan : गुजरात के अहमदाबाद स्थित ब्रह्माकुमारीज के क्षेत्रीय कार्यालय सुख शांति भवन की ब्रह्माकुमारी बहन नंदिनी को पत्रकारिता में पीएचडी की उपाधि मिली है।

आपको बता दें कि ब्रह्माकुमारी बहन नंदिनी ने ‘आध्यात्मिक एवं धार्मिक पत्रकारिता के माध्यम से समाज में मूल्यों का संवर्धन’ विषय पर शोध कार्य पूर्ण कर शोध निबंध तैयार किया है।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा स्थापित गुजरात विद्यापीठ, अहमदाबाद के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग से 71.5% के साथ यह भारत की एक नई खोज है। ‘आध्यात्मिक और धार्मिक पत्रकारिता’ के विषय पर राष्ट्रीय भाषा में बहुत गहराई से, बड़ी सटीकता से, पूरी बारीकी से और संपूर्ण वैज्ञानिक पद्धति से सूक्ष्म अध्ययन कर रिसर्च करने वाली वह भारत की सर्व प्रथम महिला शोधार्थी है।