बिलासपुर, 31 अगस्त। Sundays on Cycle : राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर आज बिलासपुर की सड़कों पर एक खास नज़ारा देखने को मिला। फिट इंडिया “Sundays on Cycle” अभियान के तहत निकाली गई साइकिल रैली में 300 से अधिक खिलाड़ी और स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हुए। रैली ने यह साबित कर दिया कि नया भारत न सिर्फ़ सोच में तेज़ है, बल्कि पैडल पर भी।
रैली की शुरुआत PMश्री आत्मानंद विद्यालय, नूतन चौक सरकंडा से हुई और समापन बी.आर. यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र बहतराई में किया गया। इस मौके पर पूर्व ओलंपियन कोच अजीत इमानुएल लकड़ा और अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संजू देवी ने हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया।

ध्यानचंद को श्रद्धांजलि, युवाओं को प्रेरणा
यह आयोजन हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को समर्पित था। उनके जन्मदिवस पर मनाया जाने वाला राष्ट्रीय खेल दिवस देश को फिटनेस, खेल भावना और टीम वर्क की याद दिलाता है।
हर पीढ़ी की भागीदारी
इस अवसर पर खेल और शिक्षा विभाग के अधिकारी, प्रशिक्षक, व्यायाम अनुदेशक और स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि भी रैली में सवार हुए।
- ए. एक्का (सहायक संचालक – खेल)
- पी. दासरथी और अखिलेश मेहता (शिक्षा विभाग)
- राकेश टोप्पो (वरिष्ठ प्रशिक्षक)
- साजिद खान (जिला क्रीड़ा अधिकारी)

रैली से निकला स्पष्ट संदेश
साइकिलों की आवाज़ के साथ गूंजा संदेश – “खेलो, आगे बढ़ो और देश को फिट बनाओ”। बच्चों के चेहरे पर जोश, खिलाड़ियों में गर्व और अधिकारियों की मौजूदगी ने यह साफ किया कि छत्तीसगढ़ में खेल केवल एक विकल्प नहीं, बल्कि प्राथमिकता बन चुका है।
