Surajpur Murder Case: Big revelation in Surajpur murder case...! 5 accused including NSUI district president arrested... watch the video hereSurajpur Murder Case
Spread the love

सूरजपुर, 16 अक्टूबर। Surajpur Murder Case : सूरजपुर में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या करने वाले 5 आरोपियों की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, इनमें मुख्य आरोपी कुलदीप साहू के साथ एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सीके चौधरी भी शामिल था। आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।

आईजी अंकित गर्ग ने इस पूरे मामले की खुलासा करते हुए बताया कि प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, आईजी गर्ग ने बताया कि इनमें मुख्य आरोपी कुलदीप साहू पिता अशोक साहू के साथ एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सीके चौधरी पिता शिवप्रसाद चौधरी, सूरज साहू पिता राजाराम साहू, फूलसिंग पिता गणपत सिंह, आर्यन विश्वकर्मा पिता संजय विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।आईजी गर्ग ने बताया कि ये सभी आरोपी पुलिस कार्रवाई और प्रधान आरक्षक की सक्रियता के चलते इस तरह की घटना को अंजाम दिए।

बता दें कि 14 अक्टूबर को सूरजपुर थाने में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल​​​​​ तालिब शेख की पत्नी और बेटी की रविवार की देर रात घर में घुसकर आरोपी कुलदीप साहू ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर चाकू और तलवार से बेरहमी से हत्या कर दी थी, हत्या के बाद आरोपियों ने दोनों की लाश को पांच किलोमीटर दूर नहर के पास खेत में फेंक दिया था।

कांस्टेबल की पत्नी-बेटी के अर्धनग्न शव खेत में फेंके

हेड कांस्टेबल ताबिल शेख सूरजपुर में रिंग रोड के पास स्थित मकान में अपनी पत्नी मेहू फैज और 16 वर्षीय बेटी आलिया शेख के साथ रह रहे थे, वे रात में ड्यूटी पर गए हुए थे जब वे वापस ड्यूटी से लौटे तो देखा की उनके पत्नी और बेटी घर पर नहीं थे, पूरा घर का समान बिखरा हुआ था, खून के छींटे भी आसपास फैला हुआ था, हेड कॉन्स्टेबल​​​​​ तालिब शेख ने इसकी सूचना थाने को दी मौके पर पुलिस पहुंच कर दोनों की तलाश शुरू की।

रविवार की सुबह हेड कांस्टेबल ताबिल शेख की पत्नी और उसक बेटी की लाश उनके घर से पांच किलोमीटर दूर नहर के पास खेतों में मिला, हत्या के विरोध में शहरवासियों ने आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया और आरोपी कुलदीप साहू के घर को आग के हवाले कर दिया है।