Spread the love

सुरजपुर, 10 जनवरी। Surajpur Triple Murder : सूरजपुर से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर जमीन विवाद को लेकर ट्रिपल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया है। हमलावरों ने माता-पिता के साथ ही बेटे को भी मौत के घाट उतरा दिया। जानकारी के अनुसार कुटुंब के लोगों ने ही कुल्हाड़ी मारकर हत्या की है।

जानकारी के अनुसार जगन्नाथपुर के डूबकापारा में संयुक्त खाते की जमीन को लेकर कुटुंब के दो पक्षों में विवाद चल रहा था। विवादित भूमि पर उमेश टोप्पो, नरेश टोप्पो (30) अपनी मां बसंती टोप्पो (55) और पिता माघे टोप्पो (57) के साथ खेती करने पहुंचे। इसी बीच दोपहर करीब 1 बजे माघे टोप्पो के रिश्ते में भाई के परिवार के 6-7 लोग पहुंच गए।

इस दौरान खेती करने को लेकर विवाद हो गया। कुछ देर में विवाद हिंसक झड़प में बदल गई। दूसरे पक्ष ने माघे टोप्पो के परिवार पर कुल्हाड़ी और लाठियों से हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट आने से बसंती टोप्पो और नरेश टोप्पो की मौके पर मौत हो गई। वहीं, माघे टोप्पो गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले के दौरान उमेश टोप्पो ने भागकर जान बचाई और ग्रामीणों को सूचना दी।

घटना की सूचना मिलने पर खड़गवां चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल माघे टोप्पो को इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में (Surajpur Triple Murder) भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।