Sushasan Tihar: The effect of Sushasan Tihar…! Demand to open a liquor shop in this district… Applications received by the Excise Department… Read what was written hereSushasan Tihar
Spread the love

बलौदाबाजार, 12 अप्रैल। Sushasan Tihar : बलौदाबाजार जिले में सुशासन तिहार का असर देखें को मिला। जब शराब दुकान खोलने की मांग को लेकर आबकारी विभाग को आवेदन प्राप्त हुए है। छत्तीसगढ़ शासन की नई शराब नीति के अंतर्गत जहां प्रदेशभर में नई शराब दुकानों के विरोध की आवाजें उठ रही हैं, वहीं बलौदा बाजार जिले के पलारी तहसील अंतर्गत ग्राम संडी से एक अलग तरह की मांग सामने आई है।

ग्राम संडी एवं उसके आसपास के ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र में देशी एवं विदेशी शराब दुकान खोले जाने की मांग को लेकर 100 से अधिक आवेदन सुशासन तिहार के अंतर्गत आबकारी विभाग को सौंपे गए है। इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा महिलाओं की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही।

ग्राम संडी के उप सरपंच राजेंद्र मनहरे के माध्यम से दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है, कि क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की बिक्री लंबे समय से हो रही है। आबकारी विभाग और पुलिस की ओर से प्रभावी कार्रवाई न होने के चलते यह समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है। पूर्व में गांव में एक देशी शराब दुकान संचालित थी, जो मानकों का पालन न करने के कारण बंद कर दी गई थी। अब पुनः क्षेत्र में वैध शराब दुकान की आवश्यकता महसूस की जा रही है।

अवैध शराब बिक्री पर होगा नियंत्रण

वहीं महिलाओं का कहना है कि गांव के विभिन्न स्थानों पर कोचियों के द्वारा अवैध शराब की बिक्री की जाती है, जिससे कि बस्ती एवं मोहल्ले का माहौल खराब होता है। आए दिन लड़ाई झगड़ा एवं विवाद की स्थिति निर्मित होती है। ग्रामीणों ने अपने आवेदन में यह भी कहा कि ग्राम संडी एवं मुड़पार पंचायत की संयुक्त जनसंख्या 3000 से अधिक है।

साथ ही संडी एक बड़ा व्यापारिक केंद्र है, जहां प्रतिदिन हजारों लोग आते-जाते हैं। वर्तमान में विदेशी शराब खरीदने के लिए लोगों को पलारी या खरोरा जाना पड़ता है, जिससे समय और धन दोनों की हानि होती है। जिस वजह से ग्रामवासियों का मानना है कि यदि निर्धारित मानकों के अनुरूप एक वैध शराब दुकान स्थापित की जाती है, तो इससे अवैध बिक्री पर नियंत्रण लगाया जा सकेगा तथा गांव में शांति व्यवस्था बनी रहेगी।

प्रशासन के आदेश पर खुलेगा शराब दुकान

इस संबंध में जिला आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक जेलेश सिंह ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदन शासन को नियमानुसार अग्रेषित किए जाएंगे। यदि शासन से स्वीकृति मिलती है, तो नियमानुसार शराब दुकान खोले जाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।