Suspicious Suicide of Student : प्रेम संबंध में छात्र ने की आत्महत्या…सुसाइड नोट में महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर गंभीर आरोप…मोबाइल में फोटो और VIDEO का जिक्र

Spread the love

इंदौर, 23 जून। Suspicious Suicide of Student : इंदौर शहर में एक छात्र की आत्महत्या ने सनसनी फैला दी है। मृतक छात्र ने अपने सुसाइड नोट में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ प्रेम संबंध होने का उल्लेख करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्र की मौत के बाद पुलिस और प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।

सुसाइड नोट में मानसिक पीड़ा का ज़िक्र

सूत्रों के अनुसार, छात्र का शव सोमवार सुबह उसके कमरे में फंदे से लटका मिला। मौके पर पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें छात्र ने अपनी मानसिक पीड़ा का ज़िक्र करते हुए संबंधित ट्रैफिक पुलिसकर्मी को जिम्मेदार ठहराया है।

सुसाइड नोट में छात्र ने लिखा कि वह पिछले कुछ समय से पुलिसकर्मी के साथ रिश्ते में था, लेकिन अब उसे धोखा और मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही थी। उसने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी द्वारा उसकी निजी तस्वीरों और वीडियो का इस्तेमाल कर उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था।

छात्र के मोबाइल से कई ऐसे फोटो और वीडियो भी मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है। मोबाइल को फॉरेंसिक लैब भेज दिया गया है। इंदौर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सुसाइड नोट में नामजद ट्रैफिक पुलिसकर्मी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस कमिश्नर ने बयान जारी कर कहा कि, “मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और यदि कोई दोषी पाया गया, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

परिजनों ने लगाया शोषण आरोप

वहीं, मृतक छात्र के परिजनों ने आरोप लगाया है। छात्र के परिजनों का आरोप है कि पुलिसकर्मी ने उनके बेटे का शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक शोषण किया, जिससे वह टूट गया और आत्महत्या जैसा कदम उठाने पर मजबूर हुआ।

इंदौर पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। संबंधित पुलिसकर्मी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।

मृतक छात्र ने अपने सुसाइड नोट

वही मृतक के परिजनों ने बताया कि इंदौर की ट्रैफिक पुलिस में पदस्थ एक लेडी कॉन्स्टेबल से प्रदीप का अफेयर चल रहा था। दोनों की शादी की बात भी चल रही थी। प्रदीप ने पांच पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा हैं, जिसमें उसने महिला आरक्षक से परेशान होने का जिक्र किया है। इसमें उसने लिखा- मैं अपने आप से परेशान हो चुका हूं। खुशबू (बदला हुआ नाम) से 2017 से प्यार करता हूं। मैंने आगे रहकर इसे प्रपोज नहीं किया, खुशबू ही मुझे पसंद कर बात करने लगी। बाद में मुझे पता चला कि वो गांव के किसी लड़के से पहले से ही बात करती है।

मुझे पता चला तो मैंने खुशबू को बोला कि चाहे तो उससे ही बात करो या मुझसे। उसने लड़के से बात नहीं करने का प्रॉमिस किया और धीरे-धीरे उससे बात बंद कर दी। फिर वह जोबट के किसी अनजान लड़के से बात करने लगी। इसका पता चलने के बाद उससे भी बात बंद कर दी। हमारी बातें आगे होती रही और सुसाइड नोट में मृतक ने लिखा है कि डर था वो मुझसे शादी नहीं करेगी। 2022 में खुशबू पुलिस एग्जाम में क्वॉलिफाई हुई। मैंने उसकी बहुत मदद की। मुझे डर था अब वो मुझसे शादी नहीं करेगी, लेकिन वह मुझे भरोसे में रखकर मुझसे संबंध बनाती रही। नौकरी के दो साल बाद खुशबू बड़वानी के अनुराग से बात करने लगी।

इंस्टाग्राम चैट से जानकारी

इसकी जानकारी मुझे इंस्टाग्राम चैट (Suspicious Suicide of Student) से लगी। जानकारी मुझे लगने के बाद मैंने कहा कि मुझे कुछ प्रूफ दे दो या घर वालों से बात कर लो। तब खुशबू ने अपने पापा को कॉल किया और कहा कि प्रदीप शादी करने को कह रहा है। उसके पापा ने मेरे बारे में कोई जानकारी नहीं मांगी और सगाई के लिए हां कर दी। लेकिन प्रदीप को खुशबू के इरादों पर शक था। इसके बाद उसने उसके घर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।