Swami Atmanand School के विद्यार्थियों से लगवाया जा रहा झाड़ू-पोछा…सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO देखें

Spread the love

बिलासपुर, 12 दिसंबर। Swami Atmanand School : स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षकों का अमानवीय चेहरा सामने आया है, जहां स्कूली विद्यार्थियों से झाड़ू-पोछा लगवाया जा रहा है। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद अधिकारियों ने इसे गलत बताया और कहा कि वे जांच कर कार्रवाई करेंगे।

यह ताजा मामला बिलासपुर के अरपा पार सरकंडा स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल (Swami Atmanand School) का है। यहां पढ़ने वाले छात्रों से झाड़ू-पोंछा लगवाया जा रहा है। जब तक बच्चों को झाड़ू-पोंछा नहीं लगा लेते तब तक पढ़ाई शुरू नहीं होती। स्कूल प्रबंधन के इस रवैये से अभिभावक नाराज हैं। उनका कहना है कि हमने बड़ी उम्मीद से अपने बच्चों का स्कूल में दाखिला कराया था, लेकिन वहां बच्चों से पोछा लगवाया जा रहा है।