Swami Atmanand School: A blood-soaked body was found in the bathroom of Atmanand School in Bilaspur...head was crushed with a stoneSwami Atmanand School
Spread the love

बिलासपुर, 15 अक्टूबर। Swami Atmanand School : बिलासपुर के स्वामी आत्मानंद स्कूल के बाथरूम में एक ई-रिक्शा चालक की खून से लथपथ लाश मिली है। उसके सिर को पत्थर से कुचलकर हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि वह रात में ई- रिक्शा चलाने निकला था। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है। लिंगियाडीह राजकिशोर नगर निवासी सत्यनारायण यादव (36) किराए के मकान में घर से अलग अकेले रहता था। वह ई रिक्शा चलाता था। मंगलवार की सुबह चिंगराजपारा के अमरैया चौक स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल के अंदर बाथरूम से शव बरामद किया गया है।

स्कूल परिसर में खड़ी थी ई-रिक्शा

आसपास के लोगों की मदद से पुलिस ने युवक की पहचान ई रिक्शा चालक सत्यनारायण के रूप में की, जिसके बाद उसके परिजन को बुलाया गया। घटनास्थल के पास ही उसकी ई रिक्शा भी मिली है। बताया जा रहा है कि वह रात में ई रिक्शा चलाने निकला था। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सत्यनारायण यहां कैसे पहुंचा। रात में आखिरी बार वह किन लोगों के साथ था।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम भी बुलाई गई है। ताकि, हत्यारे की पहचान की जा सके। मौके पर पत्थर बरामद हुआ है, जिससे सिर पर वारकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल, हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिला है और न ही हत्या के कारणों का पता चल सका है। पुलिस युवक के परिजन और दोस्तों से जानकारी जुटा रही है। पुलिस जल्द आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है।