Swami Atmanand Schools : 10 अप्रैल से 751 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी-हिन्दी स्कूलों में दाखिले का आवेदन…देखिए इस बार कैसे होगा एडमिशन

Spread the love

रायपुर, 01 अप्रैल। Swami Atmanand Schools : छत्तीसगढ़ के सभी 751 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूलों में एडमिशन के लिए डीपीआई ने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। छत्तीसगढ़ में इस योजना के तहत 403 अंग्रेजी स्कूल हैं और 348 हिन्दी स्कूल संचालित हैं। इसमें दाखिले के लिए 10 अप्रैल से आवेदन जमा होना शुरू हो जाएगा। पढ़िये डीपीआई का जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजे गए निर्देश।