Swami Prasad Maurya: This leader worshiped his wife on Diwali festival...see troll victimSwami Prasad Maurya
Spread the love

लखनऊ, 13 नवंबर। Swami Prasad Maurya : भगवान श्रीराम के बाद माता लक्ष्मी पर विवादित बयान को लेकर एक बार फिर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य चर्चा में आ गए हैं। दीपावली पर्व के अवसर पर स्वामी प्रसाद ने माता लक्ष्मी का अपमान करते हुए अपनी पत्नी का पूजा व सम्मान करते हुए तस्वीरें एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट की हैं। इसे लेकर इंटरनेट मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे हैं।

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने x पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘दीपोत्सव के अवसर पर अपनी पत्नी का पूजा व सम्मान करते हुए कहा कि पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट व पीठ ही होती है, चार हाथ, आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ व हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा ही नहीं हुआ तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है?

यदि आप लक्ष्मी देवी की पूजा करना ही चाहते हैं तो अपने घरवाली की पूजा व सम्मान करें जो सही मायने में देवी है क्योंकि आपके घर परिवार का पालन-पोषण, सुख-समृद्धि, खान-पान व देखभाल (Swami Prasad Maurya) की जिम्मेदारी बहुत ही निष्ठा के साथ निभाती है।’

You missed