स्वात/पाकिस्तान, 02 जुलाई। Swat River : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित स्वात घाटी एक दिल दहला देने वाली घटना का गवाह बनी, जब पिकनिक मनाने पहुंचे एक ही परिवार के 8 सदस्य अचानक आई बाढ़ की चपेट में आकर स्वात नदी में डूब गए। हादसा उस वक्त हुआ जब नदी का जलस्तर अचानक तेजी से बढ़ गया और लोग संभल भी नहीं पाए।
यह घटना भले ही पाकिस्तान की हो, लेकिन बारिश और बाढ़ के दौरान ऐसे भयावह नजारे लगभग हर राज्य में देखने को मिलते हैं, इसलिए सभी से अनुरोध है कि इस मौसम में ऐसी जगहों पर न जाएं।
पिकनिक बना मातम
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, यह परिवार पेशावर से स्वात घूमने आया था और नदी किनारे पिकनिक मना रहा था। इसी दौरान पहाड़ों से आए भारी पानी के कारण नदी में अचानक बाढ़ आ गई, जिससे सभी सदस्य उसकी चपेट में आ गए। स्थानीय पुलिस अधिकारी का कहना है कि, “तेज बहाव इतना अचानक था कि परिवार के लोग बाहर निकलने का मौका भी नहीं पा सके,”
स्वात नदी में अचानक बाढ़ का कारण
मौसम विभाग के मुताबिक, इलाके में लगातार बारिश और पहाड़ों में तेज जल बहाव की वजह से नदी का जलस्तर बढ़ा।
स्वात घाटी का इलाका प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है, लेकिन बरसात के मौसम में यहां फ्लैश फ्लड का खतरा बढ़ जाता है।
प्रशासन की अपील
- बरसात के मौसम में नदी किनारे पिकनिक या स्नान से बचें
- मौसम और जलस्तर की चेतावनियों को नजरअंदाज न करें
- बच्चों और बुजुर्गों के साथ जोखिम वाले इलाकों में न जाएं
शोक की लहर
इस घटना से पूरे इलाके में शोक और संवेदना का (Swat River) माहौल है। सोशल मीडिया पर भी लोग मृतकों के प्रति शोक व्यक्त कर रहे हैं।
पिकनिक बना मातम
बारिश-बाढ़ ने बरपाया कहर
लापता लोगों की खोज
जलस्तर भी काफी बढ़ा
रेस्क्यू कर निकाला बॉडी