Spread the love

नई दिल्ली, 04 जनवरी| Swiggy Girl Video : सोशल मीडिया पर डिलीवरी एजेंट से जुड़े कई वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं। जिसमें कई बार ये डिलीवरी एजेंट अपने जीवन के मुश्किल हालातों के बारे में बताते हुए नजर आते हैं। तो कुछ अपना डेली लाइव वीडियोज़ भी शेयर करते हैं।

ऐसी ही एक डिलीवरी गर्ल का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जिसमें डिलीवरी गर्ल ने अपने काम के दौरान सबसे टफ पार्ट के बारे में बताया। जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट करते हुए अपनी चिंता जाहिर की है।

लड़की ने बताया एक डिलीवरी एजेंट के काम का सबसे टफ पार्ट

वीडियो में दिख रही डिलीवरी एजेंट का नाम अमृता है। जो स्विगी एजेंट के तौर पर पार्ट टाइम जॉब करती है। अमृता ने अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए बताया कि उनके इस काम में जो सबसे टफ पार्ट है वह ये है कि उन्हें या फिर उनकी तरह बाकी के एजेंट्स को ऑर्डर रिसीव करने के लिए बड़े-बड़े मॉल में जाना पड़ता है। जहां उन्हें ऑर्डर लेने के लिए कम से कम 25 मिनट का इंतजार करना पड़ता (Swiggy Girl Video)है।

जिसमें समय भी ज्यादा लगता है और ज्यादा पैसे भी नहीं मिलते। साथ ही उन्हें सर्विस लिफ्ट लेने पड़ती है जो और भी ज्यादा समय लेती हैं। जिससे एक ही ऑर्डर में उनका काफी टाइम बर्बाद हो जाता है। ऐसे में स्विगी कुछ और इंतजाम क्यों नहीं कर देता या फिर हमारी मेहनत के हिसाब से पैसे क्यों नहीं देता।

वीडियो पर आएं लोगों के कुछ इस तरह के रिएक्शन

स्विगी गर्ल अमृता के इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा और बड़ी संख्या में उसके वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जहां एक यूजर ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- इस पर सच में ध्यान देने की जरूरत (Swiggy Girl Video)है।

दूसरे यूजर ने लिखा- सच में इन लोगों की मेहनत को सलाम है। इसके अलावा कई ऐसे लोगों ने भी कमेंट किया जिन्होंने लड़की के इस वीडियो पर कहा कि आसानी से कोई काम नहीं होता और काम इसी को कहते हैं।

View this post on Instagram

A post shared by 𝐀𝐦𝐦𝐮𝐬𝐬🦸‍♀️ (@amriithah)

You missed