नई दिल्ली, 27 मई| Swimming Pool Stunt Gone Wrong : गर्मियों के मौसम में जहां वाटर पार्क और स्विमिंग पूल्स सुकून देने की जगह माने जाते हैं, वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक वीडियो खौफनाक मंजर पेश कर रहा (Swimming pool stunt gone wrong)है। वीडियो में कुछ युवा लड़के एक विशाल वॉटर स्लाइड के मुहाने पर खड़े होकर स्टंट कर रहे हैं। जैसे ही कोई व्यक्ति स्लाइड से नीचे आता है, ये लड़के ऐन वक्त पर वहां से हट जाते हैं।
वीडियो में क्या है?
इंस्टाग्राम पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि
एक-एक करके लोग तेज़ रफ्तार से स्लाइड से फिसलते हुए नीचे पूल में गिर रहे हैं,
वहीं कुछ लड़के स्लाइड के ठीक नीचे खड़े रहते हैं,
जैसे ही स्लाइड से कोई आता है, ये “हीरो” बनने के चक्कर में आखिरी सेकेंड में हटते हैं।
यह एक फाइनल डेस्टिनेशन जैसी मूवी का सीन लगता है, लेकिन असलियत में यह एक जिंदगी और मौत का खेल है।
लोगों का गुस्सा फूटा:
वीडियो पर हजारों की संख्या में व्यूज़ और कमेंट्स आ चुके (Swimming pool stunt gone wrong)हैं, लेकिन इस बार लोगों का रिएक्शन मज़ाकिया नहीं, गुस्से भरा है।
एक यूज़र ने लिखा: “अगर एक बार टाइमिंग चूकी, तो सीधे यमराज मिलेंगे।”
दूसरे ने कमेंट किया: “फुल मूर्खता का प्रदर्शन कर रहे हैं, किसी की जान भी जा सकती है।”
एक और यूज़र ने लिखा: “कृपया इस वीडियो को सबूत बनाकर संबंधित पार्क प्रशासन पर कार्रवाई हो।”
क्यों है यह खतरनाक?
यह स्टंट जितना मज़ेदार दिखता है, उतना ही जानलेवा हो सकता है, क्योंकि:
वॉटर स्लाइड से आने वाले व्यक्ति की रफ्तार बेहद तेज़ होती है।
स्लाइड के नीचे खड़ा व्यक्ति अगर हटने में 0.5 सेकेंड भी लेट (Swimming pool stunt gone wrong)हुआ, तो टक्कर के साथ उसकी गर्दन या रीढ़ की हड्डी पर गंभीर चोट लग सकती है।
इससे आन-द-स्पॉट डेथ तक हो सकती है।
कौन है जिम्मेदार?
यह वीडियो उस वाटर पार्क की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाता है:
क्या पार्क के पास कोई निगरानी स्टाफ नहीं था?
क्या CCTV के जरिए लोगों पर नजर नहीं रखी जा रही?
क्या युवाओं के समूहों को कंट्रोल करने के लिए कोई नियम नहीं है?
क्या होना चाहिए?
वीडियो में दिख रहे युवाओं की पहचान कर उन पर सख्त कार्रवाई होनी (Swimming pool stunt gone wrong)चाहिए।
वाटर पार्क प्रशासन पर लापरवाही का केस दर्ज हो सकता है।
सभी पार्कों में अनिवार्य रूप से सुरक्षा गार्ड और CCTV निगरानी की व्यवस्था की जानी चाहिए।
ऐसे वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रमोट न हों, इसकी मॉनिटरिंग होनी
A post shared by SarcasmicBhai 🔥 – Raghav Behl (@sarcasmicbhaii)