Syed Mushtaq Ali Trophy: Fast bowler Mohammad Shami will not make a splash in this tournament, not in the Border-Gavskar TrophySyed Mushtaq Ali Trophy
Spread the love

Bengal Team Squad : भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में बंगाल का प्रतिनिधित्व करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) ने सोमवार को आगामी घरेलू टी-20 टूर्नामेंट के लिए स्क्वाड का ऐलान किया जिसमें मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है।

आपको बता दें, 2023 वर्ल्ड कप के दौरान घुटने में चोट की वजह से वह बीते एक साल से मैदान से दूर थे। इस साल रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में शमी ने बंगाल और मध्य प्रदेश के बीच रणजी ट्रॉफी के पांचवें दौर के मुकाबले से मैदान में वापसी की है।

शमी को बंगाल की टीम में चुने जाने के साथ ही यह लगभग तय हो गया है कि टीम इंडिया के सेलेक्टर्स आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए इस तेज गेंदबाज को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं। यह स्पष्ट संकेत है कि प्रबंधन शमी को अपनी फिटनेस साबित करने के लिए अधिक घरेलू मैच खेलते देखना चाहता है। शमी एक साल के अंतराल के बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में लौटे हैं।

बता दें, शमी ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में बंगाल की टीम (Syed Mushtaq Ali Trophy) की ओर से वापसी की है। इस दौरान उन्होंने अपनी गेंदबाजी का शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा उन्होंने टीम के लिए निचले क्रम में 37 रनों की महत्वपूर्ण पारी भी खेली थी। तेज गेंदबाज को लेकर कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि उन्हे लगातार 130-135 किमी प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी करते देखा गया और इससे पता चलता है कि वह धीरे-धीरे अपनी फॉर्म में लौट रहे है।