Syndicate Busted : रायपुर में हेरोइन तस्करी का बड़ा खुलासा…! 6 आरोपी गिरफ्तार…VIDEO और लोकेशन शेयरिंग से चलता था पूरा नेटवर्क…यहां देखें

Spread the love

रायपुर, 22 अगस्त। Syndicate Busted : रायपुर पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। कबीर नगर थाना क्षेत्र में हेरोइन (चिट्टा) की तस्करी में लिप्त एक अंतरराज्यीय सिंडिकेट का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने मुख्य तस्कर मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 273.19 ग्राम हेरोइन, 5 मोबाइल फोन और एक दोपहिया वाहन जब्त किया है। जब्त हेरोइन की बाजार कीमत करीब 57 लाख रुपए बताई गई है।

वीडियो और लोकेशन शेयरिंग से चलता था पूरा नेटवर्क

गिरोह का संचालन आधुनिक तकनीकों जैसे वीडियो कॉलिंग और लोकेशन शेयरिंग के माध्यम से किया जा रहा था। मुख्य सप्लायर मनमोहन सिंह संधू अपने डिस्ट्रीब्यूटरों, विजय मोटवानी और भूषण शर्मा के जरिये नशे का जाल फैला रहा था।

गिरफ्तार आरोपी और उनका नेटवर्क

थाना कबीर नगर प्रकरण में 5 आरोपी जिसमें मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू- मुख्य सप्लायर, विजय मोटवानी उर्फ अमन- डिस्ट्रीब्यूटर, दिव्या जैन- नेटवर्क से जुड़ी महिला आरोपी, नितिन पटेल- मध्य प्रदेश का निवासी, तस्करी में संलिप्त और जसप्रीत कौर उर्फ बॉबी- मनमोहन सिंह की पत्नी शामिल है। जबकि थाना कोतवाली प्रकरण के आरोपी भूषण शर्मा उर्फ सूरज-नेटवर्क का सक्रिय सदस्य, पहले से भी NDPS एक्ट में आरोपी है।

    एक साथ कई स्थानों पर की गई दबिश

    विशेष पुलिस टीम ने हीरापुर, जरवाय तालाब और RDA कॉलोनी में एक साथ दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा। मनमोहन सिंह संधू को उसके ठिकाने से रंगे हाथों हेरोइन के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में उसने पंजाब से माल मंगवाने और नेटवर्क में वितरित करने की बात कबूल की।

    अब तक 34 आरोपी, 1.57 करोड़ की हेरोइन जब्त

    रायपुर पुलिस ने इस वर्ष अब तक 34 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 1.57 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की है। इस अभियान में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा कबीर नगर थाना की संयुक्त टीम की भूमिका सराहनीय रही।

    वरिष्ठ अधिकारियों की रणनीतिक निगरानी

    इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व IG रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा, SSP डॉ. लाल उमेद सिंह, ASP डीआर पोर्ते और ASP क्राइम संदीप मित्तल ने किया। उन्होंने नशे के खिलाफ सख्त अभियान चलाने और अंतरराज्यीय सप्लायर नेटवर्क को तोड़ने का निर्देश दिया था। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धाराओं 21B, 21C, 29 और BNS की धारा 111 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

    पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

    इस कार्रवाई में इंस्पेक्टर परेश पांडे, थाना प्रभारी सुनील दास, और एंटी क्राइम यूनिट व थाना कबीर नगर के कई पुलिसकर्मियों की प्रभावी और साहसी भूमिका रही।