रायपुर, 23 नवंबर। T-20 Series in Raipur : 1 दिसंबर को रायपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होगा। 5 मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जुबीन शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी है।
मैच के लिए ऑनलाइन टिकट का वितरण कल यानी 12 नबंवर से शुरू होगा। शाह ने कहा कि मैच के टिकट Paytm के जरिए ऑनलाइन भी बुक किए जा सकते हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में टिकट दरों के बारे में भी जानकारी दी गई है। बताया गया है कि इस मैच में छात्र को एक हजार रुपये का टिकट मिलेगा। अन्य सीटों के रेट इस प्रकार बताए गए हैं।
अन्य सीटों के रेट
अपर स्टैंड 3500 रुपए
लोवर स्टैंड 7500 रुपए
5000 और 4000 रुपए
सिल्वर स्टैंड 10,000 रुपए
गोल्ड स्टैंड 12,500 रुपए
प्लेटिनम स्टैंड 15,000 रुपए
कॉरपोरेट बॉक्स 25,000 रुपए
ऑनलाइन ख़रीदी गई टिकिट रायपुर इंडोर स्टेडियम में मिलेगी वहीं टिकिट लेने के लिए 6 काउंटर तैयार किए जा रहे हैं।
बता दें कि इस बार टिकिटों की डिलीवरी कोरियर से नहीं होगी। बीसीसीआई ने तैयारी शुरू की इसके लिए बीसीसीआई ने तैयारी शुरू कर दी है। मैच को लेकर स्टेडियम की लाइटस, कुर्सियों और पिच को चमकाने की कार्य प्रारंभ हो गया है। 28 नवंबर को बीसीसीआई की टीम तो वहीं 29 नवंबर को दोनों क्रिकेट टीम (T-20 Series in Raipur) रायपुर पहुंच जाएगी। दोनों टीम के बीच 1 दिसंबर को रायपुर मैच खेला जाएगा।