ACB EOW Joint Action Breaking

Newly appointed MLA threatened woman SDM...! Immediate effect... got the transfer done 280 KM away... see VIDEO
Uncategorised

Woman SDM को नवनियुक्त MLA दी धमकी…! तुरंत असर… 280 KM दूर करवा दिया ट्रांसफर…देखिए VIDEO

राजस्थान, 7 जनवरी। Woman SDM : बीजेपी की प्रचंड जीत से मंत्रियों और कार्यकर्ताओं समेत विधायकों का निसंदेह मनोबल बढ़ा है, ऐसे में कुछ नवनियुक्त विधायकों की किसी अधिकारी से ‘हॉट टॉक’ की बात सामने आ रही है। इस कड़ी में पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें शाहपुरा के विधायक लालाराम बैरवा युवा SDM नेहा छीपा को ‘धमकाते’ नजर आ रहे हैं। हाल ही में नौकरशाही में बड़े पैमाने पर बदलाव हो रहे हैं. ऐसे में अधिकारियों की तबादला सूची में भीलवाड़ा के बनेड़ा की एसडीएम नेहा छीपा का नाम भी शामिल है। छीपा का तबादला बनेड़ा से 280 किलोमीटर दूर दौसा जिले में कर दिया गया है। आपको बता दें कि युवा महिला अधिकारी एसडीएम छीपा की चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा उन्हें धमकाते नजर आए थे। इसी वजह से अधिकारी का तबादला है चर्चा में दरअसल, पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें शाहपुरा के विधायक लालाराम बैरवा युवा SDM नेहा छीपा को ‘धमकाते’ नजर आ रहे हैं. मामला किसी सरकारी कार्यक्रम का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, आस-पास कई लोग मौजूद हैं, विधायक बैरवा के हाथ में माइक है और वो उनसे कह रहे हैं….नई नौकरी है मैं फिर कह रहा हूं, आप बहस न करें फिर आपको तकलीफ हो जायेगी…आपको पता है आप किससे बहस कर रही हैं? इसके बाद हाथ बांधे खड़ी महिला अफसर उन्हें कुछ समझाने की कोशिश करती है, लेकिन आस-पास के लोग भी महिला अफसर को कुछ बोलने लगते हैं। कांग्रेस ने भी साधा था लालाराम पर निशाना  वीडियो वायरल होने के बाद RAS एसोसिएशन ने भी इस पर नाराजगी जताई थी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने भी ‘X’ पर यह वीडियो पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा था, अहंकार देखिए…सत्ता के नशे में शाहपुरा से भाजपा विधायक लालाराम बैरवा ऐसे धौंस जमा रहे हैं जैसे हाईकमान से धमकाने का लाइसेंस मिल गया हो। कभी जनता तो कभी अधिकारी! बस डराना और धमकाना, यही भाजपा का चरित्र है। राजस्थान के किसी भी कर्मचारी को इनकी गीदड़-भभकी से डरने की जरूरत नहीं है। आप ईमानदारी से अपना काम करते रहें।’  RAS एसोसिएशन ने भी जताई थी नाराजगी  इस घटना के बाद राजस्थान प्रशासनिक सेवा एसोसिएशन ने भी नाराजगी जताई थी। राजस्थान प्रशासनिक सेवा एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव बजाड़ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक पत्र देकर मामले में कार्रवाई करने का अनुरोध किया था। उन्होंने बयान जारी घटना को अशोभनीय बताया था। मुख्यमंत्री को दिए गए पत्र में उन्होंने लिखा, सुश्री नेहा छीपा, उपखण्ड अधिकारी बनेड़ा, शाहपुरा के साथ एक बैठक में उपस्थित माननीय विधायक शाहपुरा द्वारा सरेआम धमकाते हुए अभद्र व्यवहार किया गया। फील्ड में कार्यरत अधिकारियों विशेषकर महिला अधिकारियों के साथ इस प्रकार का व्यवहार किया जाना पूर्णतः अशोभनीय है तथा ऐसी परिस्थितियों में फील्ड में राजकीय कार्य किया जाना बहुत ही कठिन हो जाता है। अतः उपरोक्त सम्बन्ध में आपसे विशेष अनुरोध है कि सुश्री नेहा छीपा, उपखण्ड अधिकारी बनेड़ा, शाहपुरा (Woman SDM) के साथ किये गये अभद्र व्यवहार के संबंध में उचित निर्देश प्रदान किये जायें जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो तथा फील्ड में कार्यरत सभी अधिकारीगण स्वयं को सुरक्षित महसूस करते हुए अपनी पूर्ण क्षमता के साथ अपना कार्य कर सकें।

Mevaram Jain: Dirty demand from Congress leader...Video of ex MLA raping several minors goes viral...watch
Uncategorised

Mevaram Jain : कांग्रेस नेता Dirty डिमांड… Ex MLA का कई नाबालिग से दुष्कर्म का VIDEO वायरल…देखें

राजस्थान, 7 जनवरी। Mevaram Jain : कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक का Dirty डिमांड करने वाला वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। दरअसल, गंदी ख्वाहिशों वाला यह शख्स राजस्थान के बाड़मेर जिले का कांग्रेस नेता मेवाराम जैन है। राजस्थान के बाड़मेर जिले के कांग्रेस नेता मेवाराम जैन के वायरल वीडियो से सोशल मीडिया पर बवाल मचा है। उन पर कई कम उम्र की बच्चियों से रेप करने का आरोप लगा है। मेवाराम जैन के 2 अश्लील वीडियो वायरल हुए, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर बाड़मेर, मेवाराम जैन, मेवाराम को जेल को डालो… ये तीनों हैशटैग लगातार ट्रेडिंग में बना है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यूजर कांग्रेस मेवाराम जैन को जेल में डालने की मांग कर रहे हैं। वहीं इस मामले में भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में रक्षक ही भक्षक बने हुए थे, तभी ऐसे वीडियो सामने आए। अब भाजपा की सरकार में पीड़िता को न्याय मिलेगा। कानून अपना काम करेगा।   एक वीडियो में महिला और युवती के साथ दिख रहे मेवाराम मालूम हो कि मेवाराम जैन के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसके स्क्रीनशॉट काफी ज्यादा शेयर हो रहे हैं।वीडियो में कांग्रेस नेता मेवाराम जैन के साथ एक युवती और एक महिला दिख रही है। वीडियो देखकर यह कहा जा रहा है कि जिस तरह से वीडियो बनाया गया है उसके बारे में शायद मेवाराम को जानकारी नहीं रही होगी। मोबाइल कैमरा एक अलमारी में रखा गया था। उसके बाद एक युवती दिखाई दे रही है। इस युवती से पहले एक महिला मोबाइल को सेट करती नजर आती है। मेवाराम जैन सहित 9 लोगों पर रेप केस इस मामले में कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस नेता और गहलोत सरकार के पूर्व मंत्री मेवाराम जैन समेत पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी केस दर्ज कराया गया है। कुल 9 आरोपी बताए गए हैं। पीड़िता ने नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ की बात भी कही थी। पीड़िता ने यहां तक कहा था कि मेवाराम जैन कम उम्र की लड़कियों की मांग कर रहे थे। पीड़िता ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा था कि मेवाराम जैन ने उन्हें बेटी कहा था लेकिन बाद में मेरी मजबूरी का फायदा उठाते हुए मेरे साथ रेप किया। पीड़िता ने यह भी कहा कि उन्होंने मेरी नाबालिग बेटी के सामने छेड़छाड़ भी किया। इस मामले में अब नया मोड़ सामने आया है। पीड़ित महिला ने FIR में 2 अश्लील वीडियो का जिक्र किया था। अब मेवाराम जैन से जुड़े दो वीडियो सामने आए हैं। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा शख्स मेवाराम जैन (Mevaram Jain) ही है। इसके साथ ही इससे जुड़े कुछ फोटो भी शेयर किए जा रहे हैं। हालांकि इस मामले की पुष्टि एक जनता की आवाज़ पोर्टल नहीं करता है।

Congress MLA: Devendra Yadav's troubles increased...! Anticipatory bail petition rejected...warrant issued...plus fine imposed on these people
Raipur

Congress MLA : देवेंद्र यादव की बढ़ी मुश्किलें…! अग्रिम जमानत याचिका खारिज…वारंट जारी…साथ ही इन लोगों पर लगाया जुर्माना

दुर्ग, 7 जनवरी। Congress MLA : दुर्ग की भिलाई नगर सीट से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं। शनिवार को  बहुचर्चित कोयला घोटाला मामले में ED की विशेष कोर्ट ने देवेंद्र यादव की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। इसके अलावा कांग्रेस नेता आरपी सिंह, विनोद तिवारी और अनुराग चौरसिया को 500-500 रुपये जुर्माने के साथ जमानती वारंट जारी किया।  कोर्ट ने इसके अलावा समन मिलने के बाद भी कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर पूर्व विधायक चंद्रदेव प्रसाद राय, नारायण साहू, नवनीत तिवारी, पीयूष साहू, मनीष उपाध्याय और रजनीकांत तिवारी को नोटिस जारी कर जुर्माना भरने को कहा है। विधायक कोल घोटाले मामले में आरोपी हैं। ईडी के अधिवक्ता सौरव पांडे ने दी जानकारी दी कि कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका को खारिज किया और अगली सुनवाई 2 मार्च 2024 को रखी गई है। इस मामले में हुई सुनवाई ईडी के वकील सौरव पांडे ने कहा कि चार अहम आवेदन पत्रों पर सुनवाई हुई। जिसमें प्रमुख रूप से विधायक देवेंद्र यादव की जमानत अर्जी। दूसरा आवेदन पत्र अरविंद सिंह का है जो शराब घोटाले का आरोपी। इसके अलावा कोल स्कैम से जुड़े 10 आरोपी जो जेल में है। उनके भी सेक्शन 50 स्टेटमेंट को आगे बढ़ाते हुए आवेदन पेश किया गया। पांडेय ने बताया कि घोटाला वैसे तो 540 करोड़ का है लेकिन अब तक 220 करोड़ का पता चला है। इसलिए आगे कुछ सवाल जवाब की परमिशन के लिए हमने अर्जी दी है। जेल में बंद आरोपियों से पूछताछ करेगी ED साथ ही ईडी (Congress MLA) जेल में भी अब पुछताछ करेगी। ईडी को कोल मामले में जेल में बंद आरोपियों से पूछताछ की अनुमति मिल गई है। ईडी को  6 दिन जेल में जाकर पूछताछ करने की अनुमति मिली है। 10 जनवरी से 16 जनवरी तक पूछताछ होगी। ईडी की टीम जेल में जाकर सभी आरोपियों से पूछताछ करेगी। ईडी ने पूछताछ के लिए अनुमति मांगी थी। स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत की कोर्ट ने यह आदेश जारी किया है। 

Elections in Bangladesh: General elections in Bangladesh today...! Voting will start at 7:30 am...PM Hasina's victory decided even before the elections...see reason
Uncategorised

Elections in Bangladesh : बांग्लादेश में आम चुनाव आज…! सुबह 7:30 बजे शुरू होगी वोटिंग…चुनाव से पहले ही PM हसीना की जीत तय…कारण देखें

ढाका, 7 जनवरी। Elections in Bangladesh : बांग्लादेश में आम चुनाव रविवार को होगा। इसमें प्रधानमंत्री शेख हसीना की सत्तारूढ़ अवामी लीग का लगातार चौथी बार जीतना लगभग तय है, क्योंकि पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने चुनाव का बहिष्कार किया है। देशभर में लगभग 8,00,000 पुलिस, अर्धसैनिक बल और पुलिस सहायक रविवार को मतदान केंद्रों की सुरक्षा करेंगे। चुनाव आयोग के अनुसार, 11.96 करोड़ पंजीकृत मतदाता 42,000 से अधिक मतदान केंद्रों पर रविवार को मतदान के पात्र होंगे। चुनाव में 27 राजनीतिक दलों के 1,500 से अधिक उम्मीदवारों के अलावा 436 स्वतंत्र उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव आयोग ने कहा है कि बांग्लादेश में सुबह 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार) वोटिंग शुरू होगी, जबकि नतीजे 8 जनवरी की सुबह से आने शुरू हो जाएंगे। ट्रेन आगजनी में बीएनपी का नेता गिरफ्तार बांग्लादेश में हुई ट्रेन आगजनी की घटना में पुलिस ने शनिवार को आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में ढाका दक्षिण शहर इकाई बीएनपी के संयुक्त संयोजक नबी उल्लाह नबी और जुबो दल के पांच कार्यकर्ता शामिल हैं, जो मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की युवा शाखा है। भारतीय सीमा से सटे लगे शहर बेनापोल से चलने वाली बेनापोल एक्सप्रेस की चार डिब्बों में शुक्रवार को उस वक्त आगजनी की गई जब ट्रेन बेनापोल से ढाका के कमलापुर रेलवे स्टेशन के अपने गंतव्य पहुंचने वाली थी। बीएनपी ने संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में इस मामले की जांच की मांग की है। इस घटना को लेकर शनिवार को सीआइडी और फारेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। चार मतदान केंद्रों को आग लगाई बांग्लादेश में शनिवार को अज्ञात लोगों ने चार मतदान केंद्रों सहित पांच प्राथमिक विद्यालय को आग के हवाले कर दिया। यह घटना चटगांव और गाजीपुर सिटी इलाके में हुई है। चुनाव परिणाम भारत से संबंध को मजबूती देगा बांग्लादेश के विदेश मंत्री मसूद बिन मोमन (Elections in Bangladesh) ने शनिवार को कहा कि चुनाव में बेहतर परिणाम बांग्लादेश और भारत के बीच के रिश्ते को और मजबूती देगा। उन्होंने कहा कि वह दोनों देशों के बीच कनेक्टिविटी सहित अन्य परियोजनाओं में और प्रगति देखना चाहते हैं।

Ex Minister Dahria's 'action' reminds of 'Toti Chor' of Uttar Pradesh...! Listen what else the BJP spokesperson said...? Video
Raipur

Ex Minister डहरिया की ‘हरकत’ उत्तर प्रदेश के ‘टोटी चोर’ की याद दिलाती है…! सुनिए BJP प्रवक्ता ने और क्या कहा…? VIDEO

रायपुर, 6 जनवरी। Ex Minister : बीजेपी प्रवक्ता अनुराग अग्रवाल ने कहा कि पूर्व मंत्री शिव डहरिया उन्हें उत्तर प्रदेश के ‘टोटी चोर’ की याद दिलाते हैं। उन्होंने एक वीडियो जारी कर पूर्व मंत्री डहरिया से पूछा है कि, आपने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि आपने बंगले से लगे सामान निकाला है, लेकिन इसके साथ ही आपने सरकारी संपत्ति भी निकले है उसे तो वापस कर दीजिए। और जो निजी सामान आपने लिया है उसकी एक सूची भी दें ताकि यह जांचा जा सके कि वह निजी है या नहीं। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव सरकार के आने के बाद कैबिनेट मंत्रियों को विभागों का बंटवारा करने के साथ ही सरकारी बंगला आबंटित कर दिया गया है। विभाग बंटवारे के बाद मंत्रियों और पूर्व सीएम सहित नेता प्रतिपक्ष को मिले आवास को लेकर एक दिन पहले ही शिव डहरिया ने सवाल उठाये थे। लेकिन शिव डहरिया के इस बयान के ठीक एक दिन बाद नया बवाल मच गया है। बताया जा रहा है कि सरकार के निर्देश के बाद पूर्व मंत्रियों द्वारा बंगला खाली किया जा रहा है। इसी कड़ी में शिव डहरिया का बंगला स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को आबंटित किया गया है। बंगला खाली करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी बंगले के निरीक्षण पर पहुंचे थे। लेकिन बंगले के अंदर का नजारा देखकर मंत्रीजी का माथा चकरा गया। बंगले में लगे सरकारी बिजली के सामान, लाईट के पोल, एसी-टीवी, बाथरूम के फिटिंग्स, शीशा सहित बड़े पैमाने पर सामान उखाड़ कर ले जाया गया। इस नजारे को देखने के बाद स्वास्थ्य मंत्री जमकर नाराज हुए और उन्होने तत्काल मौके पर पीडब्लूडी के अधिकारियों को बुलाकर बंगले में लगे सामानों की लिस्ट से मिलान करने का निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आरोप लगाया है कि शिव डहरिया के बंगला खाली करने के साथ ही लाखों का सामान गायब हो गया है। बंगला निरीक्षण के समय सामान गायब होने का खुलासा हुआ। सरकारी बंगले से एसी-टीवी, मॉड्यूलर किचन, नल की टोटी, कांच के दरवाजे, डेकोरेटिव बिजली के खंभे समेत लाखों का सामान गायब मिला है। मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि जो बंगला मुझे मिला है, उसमें जमकर लूट खसोट हुई। स्वास्थ्य मंत्री ने इस पूरे मामले की जांच करवाने की बात कही है। जांच में जो भी सामान गायब मिलेंगे उनकी रिकवरी (Ex Minister) की जाएगी।

Youngest Parliamentarian: Amazing...! Woman MP gave her speech by dancing in 'Parliament'...! watch video
Uncategorised

Youngest Parliamentarian : आश्चर्यजनक…! महिला सांसद ने ‘संसद’ में नाचकर दिया भाषण…! देखिए VIDEO

नई दिल्ली, 6 जनवरी। Youngest Parliamentarian : न्यूज़ीलैंड की अब तक की सबसे युवा सांसद हाना रहिती माइपे-क्लार्क आज बहुत चर्चा में हैं। वजह ये है कि उन्होंने संसद में माओरी संस्कृति का डांस ‘हाका’ परफॉर्म करते हुए अपना मुद्दा उठाया. बता दें कि हाका एक युद्धगीत होता है जिसे पूरी ताकत और भाव-भंगिमाओं के साथ प्रस्तुत किया जाता है।  चेहरे की भाव भंगिमा डराने वाली उन्होंने सभी तामारिकी माओरी को समर्पित एक शक्तिशाली भाषण देते हुए इस पारंपरिक ‘वार क्राई’ का प्रदर्शन किया। संसद में बड़ी संख्या में लोगों ने इसे उनके पीछे दोहराया। जो लोग हाका को अच्छी तरह नहीं समझते वह उनकी चेहरे के एक्सप्रेशन से इतना तो आसानी से समझ सकते हैं कि वे अपने भाषण के जरिए गरज रही हैं। वीडियो में उनके चेहरे की भाव भंगिमा डरा देने वाली है। ये दुनियाभर की संसदों में अपने तरह का पहला भाषण है। यह वीडियो उनके पिछले महीने दिए गए भाषण का हिस्सा है जो कि अब वायरल रहा है। कई लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।  वीडियो कुछ घंटे पहले पोस्ट किया गया था. तब से यह वायरल हो गया है. अब तक, इस क्लिप को अलग-अलग जगह लाखों बार देखा जा चुका है- और ये संख्या अभी भी बढ़ ही रही है। इस पर लोग ढेरों जबरदस्त कमेंट भी कर रहे हैं। यूजर ने लिखा- काश भाषा समझ आती एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘यही वजह है कि मेरी नजर में यह सबसे ईमानदार और लोकप्रिय संसद है।’ एक अन्य ने लिखा- ‘इस युवा महिला की ऊर्जा देखिए।’ एक शख्स ने लिखा- ‘काश मुझे समझ आता कि वह क्या कह रही है, लेकिन उनका जुनून गजब है! मुझे इससे प्यार है! और उसके चारों ओर हर कोई पूरी तरह से उसके साथ दे रहा है।’ क्या है हाका डांस? बता दें कि ये ‘हाका’ डांस आने वाली जनजातियों का स्वागत करने का एक पारंपरिक तरीका रहा है, लेकिन यह युद्ध में जाते समय योद्धाओं को उत्साहित करने का भी काम करता है। यह न केवल शारीरिक बल का प्रदर्शन है, बल्कि सांस्कृतिक गौरव, शक्ति और एकता का प्रतीक भी है। सबसे कम उम्र की सांसद हैं माईपी-क्लार्क एन जेड हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, 21 साल की हाना 170 साल में न्यूजीलैंड की सबसे कम उम्र की सांसद हैं। वह एओटेरोआ में 1853 के बाद से सबसे कम उम्र के सांसद बनी हैं। उन्होंने संसद में अपनी सीट सुरक्षित करने के लिए देश में सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाली महिला सांसद नानिया महुता (Youngest Parliamentarian) को हराया था।

TMC Leader Arrested: Finally, ration distribution scamster Shankar Adya was arrested...he had badly injured many ED officers yesterday.
Uncategorised

TMC Leader Arrested : आखिरकार राशन वितरण घोटालेबाज शंकर आद्या को किया गिरफ्तार…कल ED के कई अफसरों को किया था बुरी तरह से घायल

कोलकाता, 6 जनवरी। TMC Leader Arrested : पश्चिम बंगाल के चर्चित राशन वितरण घोटाला मामले में टीएमसी के पूर्व बोंगगांव नगरपालिका अध्यक्ष शंकर आद्या को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। ईडी की टीम ने कल आद्या के ससुराल में छापा मारा था। वह पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक के करीबी माने जाते हैं। बता दें कि ईडी अधिकारियों ने शुक्रवार को उत्तर 24 परगना जिले में दो तृणमूल नेताओं के यहां दबिश दी थी। कल ED ने ससुराल में मारा था छापा केंद्रीय जांच एजेंसी की एक टीम बनगांव नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन शंकर आद्या के ससुराल पहुंची थी। वहीं दूसरी टीम संदेशखाली में शाहजहां शेख के घर पहुंची। सूत्रों की मानें तो शंकर और शाहजहां दोनों पश्चिम बंगाल के पूर्व खाद्य मंत्री और टीएमसी नेता ज्योतिप्रिय मलिक (बालू) के करीबी हैं। ईडी ने शुक्रवार सुबह करीब 7:30 बजे बनगांव के शिमुलतला स्थित शंकर आद्या के ससुराल में तलाशी शुरू की और 17 घंटे बाद वहां से निकली। फिर देर रात 12:30 बजे आद्या को गिरफ्तार कर लिया गया। शंकर आद्या, ज्योतिप्रिय मलिक के सहयोग से राजनीति के मैदान में उतरे थे। वह 2005 में बनगांव नगर पालिका के पार्षद बने और बाद में चेयरमैन पद तक पहुंचे। शंकर की पत्नी भी बनगांव नगर पालिका की अध्यक्ष रही हैं। हालांकि शंकर आध्या की पत्नी ज्योत्सना आध्या ने कहा कि जांच में सहयोग करने के बावजूद उनके पति को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने गहरी साजिश का आरोप लगाया। शंकर आध्या को ले जाते समय केंद्रीय बलों और ईडी टीम को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। TMC समर्थकों ने ईडी टीम पर किया हमला ईडी की टीम शुक्रवार सुबह 7 बजे के करीब जब दूसरे टीएमसी नेता शाहजहां शेख के संदेशखाली के सरबेरिया स्थित घर पहुंची तो वहां ताला लगा हुआ मिला। केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने शेख को कॉल किया और काफी देर तक घर के बाहर किसी के आने का इंतजार किया, लेकिन जब कोई नहीं पहुंचा तो ईडी की टीम ने शाहजहां शेख के घर का ताला तोड़ने की कोशिश की। मौके पर बड़ी संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता (TMC Leader Arrested) मौजूद थे। उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया और ईडी के साथ ही केंद्रीय बलों के सदस्यों पर हमला कर दिया। पत्थरबाजी में ईडी और केंद्रीय बलों के कुछ सदस्यों को चोटें आईं। उनकी गाड़ियों में भी टीएमसी वर्कर्स की ओर से तोड़फोड़ की गई।

Lok Sabha Elections: Big reshuffle in Congress...! Alka Lamba, who came from 'AAP', got this big responsibility...Also formed 5 screening committees...see list
Uncategorised

Lok Sabha Elections : कांग्रेस में बड़ा फेरबदल…! ‘AAP’ से आईं अलका लांबा को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी…5 स्क्रीनिंग कमेटी भी बनाई…देखें सूची

नई दिल्ली, 6 जनवरी। Lok Sabha Elections : लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी अपनी तैयारियों में जुट गई है। इसी को देखते हुए कांग्रेस ने अपनी महिला विंग और छात्र विंग के नए अध्यक्ष भी नियुक्त कर दिए हैं। इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने पार्टी में क्लस्टर आधारित स्क्रीनिंग कमेटी भी बनाई हैं।  पार्टी ने अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की जिम्मेदारी दिल्ली की तेजतर्रार नेता और पूर्व विधायक अलका लांबा को सौंपी है।पहले से ही ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि नेट्टा डिसूजा के बाद ये महिला कांग्रेस की कमान अलका को मिल सकती है। जबकि नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया के नए अध्यक्ष के रूप में वरुण चौधरी को चुना गया है।   अलका लांबा का राजनीतिक करियर साल 1994 में शुरू हुआ था। उन्हें कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI में कन्वेनर का पद मिला था। इसके बाद अलका लांबा एनएसयूआई की अध्यक्ष भी बनीं। इसके बाद उन्हें महिला कांग्रेस का जनरल सेक्रेटरी भी बनाया गया। AAP में गईं और वापस आईं  अलका लांबा, अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी में भी रह चुकी हैं। वह चांदनी चौक विधानसभा सीट से AAP की टिकट पर चुनाव जीती थीं। हालांकि बाद में उन्होंने साल 2020 में कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी। उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस की टिकट पर चांदनी चौक सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।  अलका लांबा ने इस नई जिम्मेदारी पर कहा कि देश की बेटियों के आंसुओं के बीच भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सौंपी गई इस जिम्मेदारी का मुझे पूरा एहसास है। मैं विश्वास दिलाती हूं कि महिला कांग्रेस देश में अन्याय, शोषण, हिंसा, अत्याचार का सामना कर रही देश की बेटियों/बहनों की आवाज़ बनकर न्याय मिलने तक लड़ेगी. महिला कांग्रेस राजनैतिक, आर्थिक, सामाजिक, क़ानूनी और संविधान द्वारा महिलाओं को दिए गए बराबरी के अधिकारों को पंक्ति में खड़ी अंतिम महिला तक सही मायने में पहुंचाकर उनकी भागेदारी और सशक्तिकरण का रास्ता प्रशस्त करेगी।  खड़गे ने बनाई क्लस्टर आधारित स्क्रीनिंग कमेटियां  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Lok Sabha Elections) ने आगामी आम चुनावों के लिए क्लस्टर आधारित स्क्रीनिंग कमेटियों का गठन भी किया है। इसके लिए पार्टी की ओर से देश को 5 क्लस्टर में बांटा है।   क्लस्टर-1  राज्य- तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप, पुडुचेरीअध्यक्ष: हरीश चौधरीसदस्य: विश्वजीत कादम, जिग्नेश मेवानी क्लस्टर-2  राज्य: आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, ओडिशा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूहअध्यक्ष: मधुसूदन मिस्त्रीसदस्य- सूरज हेगड़े, शफी परम्बिल क्लस्टर-3  राज्य: गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली, दमन और दीव, दादरा और नगर हवेलीअध्यक्ष: रजनी पाटिलसदस्य: कृष्णा अल्लवरु, परगट सिंह  क्लस्टर- 4  राज्य: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, जम्मू और कश्मीर, लद्दाखअध्यक्ष: भक्त चरण दाससदस्य: नीरज दांगी, यशोमती ठाकुर  क्लस्टर-5  राज्य: बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किमअध्यक्ष: राणा के.पी. सिंहसदस्य: जयवर्धन सिंह, इवान डी’सूजा

Theft in Govt Bungalow: Shiv Dahria is a man of tremendous character...! What else did MLA Ajay Chandrakar say...? listen to the video
Raipur

Theft in Govt Bungalow : शिव डहरिया जबरदस्त चरित्र के धनी है…! विधायक अजय चंद्राकर ने और क्या कहा…? सुनिए VIDEO

रायपुर, 5 जनवरी। Theft in Govt Bungalow : पूर्व मंत्री शिव डहरिया के बंगला खाली करते वक्त शासकीय सामानों को ले जाने का मामला गरमा गया है। इस मुद्दे पर विधायक अजय चंद्राकर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि शिव डहरिया जबरदस्त चरित्र के धनी है। वहां सब कुछ भी संभव हो सकता है। उसके ऊपर व्यक्तिगत आरोप नहीं लगा सकते है लेकिन वहां सब कुछ भी संभव है।  गौरतलब है कि शिव डहरिया का बंगला स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को आबंटित किया गया है। बंगला खाली करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी बंगले के निरीक्षण पर पहुंचे थे, लेकिन बंगले के अंदर का नजारा देखकर मंत्रीजी का माथा चकरा गया। बंगले में लगे सरकारी बिजली के सामान, लाईट के पोल, एसी-टीवी, बाथरूम के फिटिंग्स, शीशा सहित बड़े पैमाने पर सामान उखाड़ कर ले जाया गया। इस नजारे को देखने के बाद स्वास्थ्य मंत्री जमकर नाराज हुए और उन्होने तत्काल मौके पर पीडब्लूडी के अधिकारियों को बुलाकर बंगले में लगे सामानों की लिस्ट से मिलान करने का निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आरोप लगाया है कि शिव डहरिया के बंगला खाली करने के साथ ही लाखों का सामान गायब हो गया है। मंत्री मुझे बदनाम करने की कौशिश : डहरिया वहीं पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया ने बंगले में हुई चोरी के आरोप में बयान दिया है। उन्होंने कहा कि PWD से NOC लेने के बाद ही मकान छोड़ा है। जो समान मैंने लगाया था वही निकाला है। मंत्री मुझे बदनाम करने की कौशिश कर रहे हैं। मैं मंत्री से बात करूंगा। पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने इस मामले को लेकर कहा कि, भाजपा मुझे बदनाम करने की साजिश कर रही है। भाजपा की सोच अनुसूचित जाति के प्रति ठीक नहीं है। मैं मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल से बात करूंगा, उन्हें मुझसे माफी मांगना चाहिए। जांच के दिए निर्देश इस मामले को लेकर मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि, यह मुगलों की तरह बर्ताव है, मैं इससे बेहद व्यथित हूं। जैसे मुगल मंदिरों से हीरे सोने लूट लेते थे, ऐसा किया गया है। बंगले से कई सामान गायब है, टेलिफोन तक नहीं छोड़ा, मैंने इस संबंध में जांच के निर्देश दिए हैं। जांच के बाद जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उससे सामान की रिकवरी भी की जाएगी। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से इस बारे में जानकारी ली गई है। उनका आरोप है कि एसी, कांच के दरवाजे, मॉड्यूलर किचन, टाइल्स, बिजली के महंगे सामान समेत काफी सामग्री यहां से गायब मिली है। उनका कहना है कि, पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को हमने जांच करने और इस संबंध में आगे की कार्रवाई के लिए निर्देश दिए हैं। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने (Theft in Govt Bungalow) बताया कि, जो बंगला मुझे मिला है, उसमें जमकर लूट खसोट हुई है। राज्य के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि बंगला खाली करने के साथ सामान गायब हुआ हो। पूरे मामले की जांच कराएंगे, जितना भी सामान गायब हुआ, सबकी रिकवरी की जाएगी। जांच के आदेश दिए है, जो भी दोषी पाया जाएगा, उससे वसूली की जाएगी और कुर्की भी की जाएगी।

MLA Pritam Lodhi: BJP MLA troubled by son...! Said- Give harshest punishment...try to crush with Scorpio
Uncategorised

MLA Pritam Lodhi : बेटे से त्रस्त BJP विधायक…! बोले- कड़ी से कड़ी सजा दे…स्कॉर्पियो से कुचलने की कोशिश

ग्वालियर, 5 जनवरी। MLA Pritam Lodhi : ग्वालियर में पड़ोसी को स्कॉर्पियो से कुचलने की कोशिश करने वाले BJP विधायक पुत्र को हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। अब खुद BJP विधायक प्रीतम लोधी ने भी अपने बदमाश बेटे को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी ने कहा पिछोर से बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी ने कहा, ”अपराधी की कोई जाति नहीं होती, कोई रिश्ता नहीं होता। अपराधी तो अपराधी ही होता है। मेरे लड़के ने अपराध किया है. मैंने स्वयं फरियादी से बोलकर केस दर्ज कराया। उसे गिरफ्तार कराया। एसपी साहब से स्वयं बात की। मैंने कहा कि अपराध रोकने के लिए मेरे बेटे पर कड़ी से कड़ी धाराएं लगाई जाएं और कड़ी कार्रवाई की जाए। एसपी साहब इस बात के गवाह हैं। अपराध कोई भी करे, प्रीतम लोधी उसके खिलाफ रहेगा। चाहे रिश्तेदार हो, बेटा हो। मैं तो शुरू से अत्याचार के विरोध में रहा हूं। गरीबों के सेवा में रहा हूं। मैं तो यही करूंगा। आप पता कर लीजिए थाने के टीआई से…हमने खुद आरोपी बेटे को थाने ले जाकर सौंपा। यही नहीं, पुलिस जो थर्ड डिग्री का इस्तेमाल करती है, उसका हमने भी किया। हमने तय किया कि घर में अपराधी को नहीं रहने देंगे। अगर अपराध किया तो बख्शेंगे नहीं। लोगों को भले ही नहीं पता हो, लेकिन पुलिस प्रशासन को मालूम है कि हमने इस मामले में अपराधी का साथ दिया या फिर फरियादी का साथ दिया। हमने फरियादी का साथ दिया।” BJP विधायक का दावा है कि उन्होंने ही अपने पड़ोसी को पुरानी छावनी थाने ले जाकर अपेन बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई और उसे जेल भिजवाया। बता दें कि प्रीतम लोधी ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना इलाके के तहत आने वाले जलालपुर गांव के निवासी हैं और शिवपुरी जिले की पिछोर सीट से पहली बार विधायक बने हैं। विधायक प्रीतम लोधी का छोटा बेटा दिनेश लोधी। ये है पूरा मामला जलालपुर गांव में प्रीतम लोधी के ही पड़ोसी रविंद्र सिंह यादव ने पुरानी छावनी थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि रविवार यानी 31 दिसंबर की रात को 10:00 बजे दिनेश लोधी ने स्कॉर्पियो से उसे और उसके भतीजे को कुचलने की कोशिश की।हालांकि, वे दोनों तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से बच गए, लेकिन उनके घर के बाहर खड़ी एक्टिवा चपेट में आ गई। इसके बाद दिनेश लोधी मौके से स्कॉर्पियो लेकर भाग गया। यह पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई। इस बात की शिकायत मिलने पर पुरानी छावनी थाना पुलिस ने धारा 307, 279, 337, 427 के तहत FIR दर्ज करते हुए आरोपी दिनेश लोधी को गिरफ्तार कर लिया। पहले भी आ चुका विवाद में नाम  हम आपको बता दें कि इससे पहले मतगणना वाले दिन भी प्रीतम सिंह लोधी ने जैसे ही पिछोर विधानसभा सीट से जीत दर्ज कराई थी, उसी दिन उनके बेटे दिनेश लोधी ने सिकंदर यादव नाम के एक व्यक्ति को फोन पर धमकाया था। जिसके बाद दिनेश लोधी के खिलाफ पुरानी छावनी थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी। इसके बाद सिकंदर यादव के ही एक सहयोगी राजकुमार यादव ने दिनेश लोधी से फोन लगाकर बातचीत की। इस दौरान दोनों में बहसबाजी हुई और दिनेश लोधी ने राजकुमार यादव पर भी पुरानी छावनी थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी थी।  31 दिसंबर की रात को दिनेश लोधी ने जिस रविंद्र सिंह यादव को कुचलने की कोशिश की, वो राजकुमार यादव का भाई है। कुल मिलाकर पिछले कुछ दिनों से दिनेश लोधी और विरोधियों के बीच लगातार धमकाने और एफआईआर दर्ज कराने का सिलसिला चला आ रहा है। लेकिन जिस तरीके से दिनेश लोधी ने अपने पड़ोसियों को स्कॉर्पियो से कुचलना (MLA Pritam Lodhi) की कोशिश की, उसके बाद मामले ने तूल पकड़ा और फिर खुद विधायक को आगे आना पड़ा।